Movie prime

बिहार कांग्रेस में टेंशन, सांसद तारिक अनवर ने आलाकमान से की सख्त कार्रवाई की मांग

 

दिल्ली के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की हुई करारी हार के बाद ऐसा लग रहा है कि पार्टी टेंशन में है. अभी हाल ही में बिहार कांग्रेस के प्रभारी को बदला गया है. बिहार में भी 2025 में ही विधानसभा का चुनाव है और शायद यही वजह है कि पार्टी ने यह फैसला लिया है. चुनावी तैयारियों और रणनीतियों के बीच बिहार के कटिहार से कांग्रेस के सांसद और पार्टी के वरिष्ठ नेता तारिक अनवर (Tariq Anwar) ने एक बड़ी बात कह दी है जिसको लेकर सियासी गलियारों में तरह-तरह की चर्चा हो रही है. वे पार्टी को चुनाव से पहले लगातार अलर्ट कर रहे हैं.

बीते रविवार (16 फरवरी) की रात सांसद तारिक अनवर ने एक्स पर एक पोस्ट किया है. यह पोस्ट कांग्रेस के आलाकमान के लिए है. सांसद तारिक अनवर ने अपने पोस्ट में लिखा, "कांग्रेस पार्टी आलाकमान ने संज्ञान तो लिया, लेकिन उन्हें और सख्त फैसले लेने की जरूरत है." तारिक अनवर के अपने इस पोस्ट में कुछ खुलकर नहीं लिखा है लेकिन माना जा रहा है उनका पोस्ट बिहार कांग्रेस के प्रभारी के बदले जाने से जुड़ा है.

हालांकि यह पहली बार नहीं है जब सांसद तारिक अनवर ने पार्टी को चुनाव से पहले कोई इशारा किया हो. अभी कुछ दिन पहले (10 फरवरी) भी तारिक अनवर ने एक्स पर एक पोस्ट किया था. इसमें भी वो अपनी पार्टी को बिहार में होने वाले चुनाव को लेकर ही इशारा कर रहे थे. 10 फरवरी को किए गए पोस्ट में तारिक अनवर ने लिखा था, "कांग्रेस को अपनी राजनीतिक रणनीति को स्पष्ट करने की जरूरत है. उन्हें तय करना होगा कि वे गठबंधन की राजनीति करेंगे या अकेले चलेंगे. साथ ही, पार्टी के संगठन में मूलभूत परिवर्तन करना भी जरूरी हो गया है."

बता दें कि बिहार चुनाव से पहले कांग्रेस ने बीते शुक्रवार को बिहार का प्रभारी बदला था. बिहार कांग्रेस के प्रभारी रहे मोहन प्रकाश को हटाकर कृष्णा अल्लावरू को अब इसकी जिम्मेदारी दी गई है. इसी के बाद तारिक अनवर ने एक्स पर पोस्ट किया है कि पार्टी को और सख्त फैसले लेने की जरूरत है. कर्नाटक से आने वाले युवा नेता कृष्णा अल्लावरू बिहार में चुनाव से पहले क्या कुछ बेहतर कर पाएंगे यह देखने वाली बात होगी. यह तो तय है कि कांग्रेस रणनीति में जुट गई है.