'वक्फ बिल पर शुक्रिया मोदी जी' कार्यक्रम का आयोजन, दानिश इकबाल बोले- दलालों के दुकान में ताला लगाने का काम किया गया

पटना के विद्यापति भवन में आज 'वक्फ बिल के पास होने पर शुक्रिया मोदी जी' कार्यक्रम हुआ। इसका आयोजन बिहार पसमांदा समाज ने किया है, जिसमें बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज के लोग पहुंचे। सभी ने वक्फ बिल को ऐतिहासिक फैसला बताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद किया।
दानिश इकबाल ने कहा कि इस देश में आजादी के बाद पहले ऐसे मुख्यमंत्री बने हैं, जिन्होंने पसमांदा समाज के लिए इतना कुछ किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमारे लोग को मुख्यधारा में लाने का काम किया। पहली बात वक्फ के जमीन का इस्तेमाल होने जा रहा है।
दानिश इकबाल ने कहा कि वक्फ बिल जब कानून का रूप लिया तो निश्चित रूप से इसका फायदा पासमान्दा समाज को मिलेगी. जिसकी संख्या इस देश के अंदर में 80 प्रतिशत है. पासमान्दा समाज पूरी तरह से मोदी जी का आभारी है. मोदी जी का शुक्रिया आदा करने के लिए हमलोग एकत्रित हुए हैं. बिहार के अलग-अलग जिलों से लोग यहां पर आए हुए हैं. पिछले 70 वर्षों से वक्फ बोर्ड का जो निर्माण हुआ वो अपने उद्देश्य को पूरा नहीं कर पाया. वक्फ वोर्ड का निर्माण पिछले मुस्लमानों के जीवन में खुशी लाने के लिए किया गया था. लेकिन वक्फ की जमीन को कुछ दलालों ने लूटा था. नीतीश कुमार जी ने भी मुंहतोड़ जवाब दिया.

मोदी ने वक्फ बिल पास करके एक झटके में दलालों के दुकान में ताला लगाने का काम किया। हम भारत के खून के हैं भारत के मिट्टी के हैं हम यहीं भारत में ही जन्मे हैं और यहीं दफन होंगे।
आगे कहा कि हम भारत की संस्कृति से जुड़े हुए हैं। हमारी महिलाएं साड़ी पहनती हैं, सुंदर लगाती है और मंगलसूत्र पहनती है।
पासमान्दा समाज में कई ऐसे लोग हैं, जिन्होंने अपनी पूरी जिंदगी में बदलाव देखा ही नहीं हैं तो मैं वजीरे आजम से चाहूंगा कि वह हमारे समाज के लोगों को आगे बढ़ाने का काम करे।
उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि जिन्होंने इस पूरे कार्यक्रम की संरचना के लिए मेरे छोटे भाई दानिश इकबाल का मैं सबसे पहले धन्यवाद करना चाहता हूं। आज हम मोदी जी को शुक्रिया कह रहे हैं। लोग भ्रम फैलाते थे कि CAA जब आयेगा तो मुसलमान को देश छोड़ के भागना पड़ेगा वो वोट की राजनीति के लिए ऐसा करते हैं। हम सारे लोग भारतीय हैं, यही हमारी पार्टी कहती है। यह जो गलतफहमी फैलाने का काम किया जा रहा है कि कब्रिस्तान और मस्जिद सरकार ले लेगी आप लोग निश्चिंत रहिए ऐसा कुछ नहीं होने वाला है।
आगे कहा कि नीतीश कुमार को मैं इस मंच के माध्यम से विशेष धन्यवाद देना चाहता हूं कि उन्होंने मुस्लिम समाज के लोगों के लिए इतना कुछ किया। जितना काम नीतीश कुमार ने किया हैं उनके पीठ पर भाजपा ही थी। अब बिहार बदल रहा हैं। जिस बिहार में 1990 तक मात्र 8 यूनिवर्सिटी थे आज वहीं बढ़कर 33 यूनिवर्सिटी हो गई हैं। बिहार आगे बढ़ रहा हैं समृद्धि की ओर जा रहा हैं। जिसने अपराध किया उसको जेल में डालने का काम बिहार की सरकार ने किया। जो बहनें विधवा हुई उनको पेंशन देने का काम किया।