Movie prime

बिहार शिक्षा विभाग का बड़ा फैसला, 40 हजार महिला शिक्षकों को इसी महीने मिलेगी खुशखबरी

 

बिहार के शिक्षा विभाग ने इस महीने अंत तक लंबी दूरी के आधार पर स्थानांतरण के लिए आवेदन देने वाली 40,000 महिला शिक्षकों का ऐच्छिक तबादला कर देने का फैसला किया है. इस प्रक्रिया की जानकारी शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस सिद्धार्थ ने दी है. डॉ. सिद्धार्थ ने बताया कि इस निर्णय के तहत महिला शिक्षकों के तबादले की प्रक्रिया को जल्द से जल्द अंजाम दिया जाएगा, जिससे शिक्षण संस्थानों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का संचार सुनिश्चित हो सके.

शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉक्टर इस सिद्धार्थ ने जानकारी दी है कि जिन महिला शिक्षकों ने लंबी दूरी के आधार पर आवेदन किया है, उनका तबादला प्रक्रिया के अंतर्गत प्राथमिकता से किया जाएगा. आवेदनकर्ताओं की सूची तैयार कर उन्हें उनके संबंधित जिलों और ब्लॉक के अनुसार तैनात किया जाएगा. डॉ. सिद्धार्थ ने जोर देकर कहा कि इस प्रक्रिया में पारदर्शिता और निष्पक्षता का पूरा ध्यान रखा जाएगा, ताकि किसी भी प्रकार की असमानता या भेदभाव न हो.

"वर्तमान में लंबी दूरी के आधार पर स्थानांतरण के लिए आवेदन करने वाले पुरुष शिक्षकों को तबादला प्रक्रिया में शामिल नहीं किया गया है. पुरुष शिक्षकों को अभी इंतजार करना होगा क्योंकि इस चरण में पहले प्रधान शिक्षक, प्रधानाध्यापक तथा तीसरे चरण में नियुक्त किए गए शिक्षकों का पदस्थापन किया जाएगा.

डॉ. सिद्धार्थ ने स्पष्ट किया कि इस निर्णय का मुख्य उद्देश्य यह है कि सबसे अधिक अनुभव और नेतृत्व क्षमता वाले वरिष्ठ पदाधिकारियों को पहले स्थान पर लाया जाए, जिससे विद्यालयों में शिक्षा का स्तर बेहतर हो सके. फिलहाल लंबी दूरी के आधार पर स्थानांतरण के लिए आवेदन करने वाले पुरुष शिक्षकों को तबादला प्रक्रिया में शामिल नहीं किया गया है.