Movie prime

भ्रष्टाचारियों की खैर नहीं, नकेल कसने के लिए नीतीश सरकार लाएगी कानून

 

बीते दिन मंगलवार को नीतीश सरकार की कैबिनेट बैठक हुई थी. जिसमें भ्रष्टाचार पर नकेल कसने के लिए नए कानून को स्वीकृति मिली है. इस कानून के प्रभावी होने के बाद भ्रष्टाचार करने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी. बताया जा रहा है कि बजट सत्र के दौरान ही इसे सदन में पास कराया जा सकता है.

दरअसल, नीतीश कैबिनेट की बैठक में कुल च एजेंडों पर मुहर लगी. जिसमें भ्रष्टाचार और माफिया राज पर सख्त कार्रवाई करने के लिए लाए जाने वाले कानून के प्रारूप को स्वीकृति दी गई. सूत्रों की माने तो भ्रष्टाचार पर अंकुश के लिए नया कानून पहले से काफी सख्त होगा. इसमें किसी भी प्रकार के भ्रष्टाचार को गंभीर श्रेणी के अपराध में रखकर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी. अपराध की सजा पांच से सात साल निर्धारित करने के प्रावधान नए कानून में किए जा रहे हैं.