Movie prime

वो दिन दूर नहीं है जब मोदी सरकार CAA कानून को भी वापस लेगी: ओवैसी

 

किसानों के लंबे संघर्ष के बाद अब केंद्र की मोदी सरकार ने उनकी मांगों को मान लिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले साल लागू किए गए विवादास्पद तीन कृषि कानूनों को वापस लेने की घोषणा कर दी है. इस घोषणा के बाद अब हैदराबाद के सांसद और AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने नागरिकता संशोधन कानून की बात उठा दी हैं. 

आपको बता दे कि ओवैसी ने नागरिकता संशोधन कानून की बात उठाते हुए कहा, "यह सरकार डरती है जब जनता सड़क पर निकलकर विरोध करती है, पहले सीएए-एनआरसी का प्रोटेस्ट और दूसरा किसानों का आंदोलन यह बताता है. इनको आने वाले विधानसभा चुनावों में अपनी हार नजर आ गई है और अपने आप तथा पार्टी को बचाने के लिए उन्होने यह फैसला किया है. वो दिन दूर नहीं है जब मोदी सरकार CAA कानून को भी वापस लेगी. ये सब गैर संवैधानिक कानून हैं." इतना ही नहीं ओवैसी ने आगे कहा, "बड़ा प्रचार भाजपा ने किया था कि एक देश के लिए एक चुनाव होना चाहिए, यह भी गलत है, मोदी सरकार वो बड़े बड़े उद्योगपतियों का इस्तेमाल कर रही थी बैसाखी बनाकर, इनको आने वाले विधानसभा चुनावों में अपनी हार नजर आ गई है." 

कृषि कानूनों को वापस लेने पर सोनू सूद ने जताई खुशी, कहा- अब देश के खेत फिर से लहलहायेंगे- https://newshaat.com/bollywood/sood-sood-expressed-happiness-over-the-withdrawal-of/cid5786466.htm