बिहार के बजट पर टिकी बिहारवासियों की नजर, दोपहर 2 बजे वित्त मंत्री सम्राट चौधरी करेंगे पेश

बिहार में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले नीतीश सरकार अपना अंतिम बजट पेश करेगी। बिहार के वित्त मंत्री सम्राट चौधरी के पिटारे में बिहारवासियों के लिए क्या-क्या है, इसपर सभी निगाहें टिकी हैं। यह पहला मौका होगा जब बिहार का वार्षिक बजट तीन लाख करोड़ रुपये के पार का होगा। उपमुख्यमंत्री सह वित्त मंत्री सम्राट चौधरी लगातार दूसरी बार बिहार का बजट पेश करेंगे। चालू वित्तीय वर्ष का वार्षिक बजट 2.79 लाख करोड़ रुपये का है। इसमें बढ़ोतरी करते हुए आगामी वित्तीय वर्ष का बजट 3.10 लाख करोड़ से 3.20 लाख करोड़ के बीच का होने का अनुमान है। बता दें कि सदन की कार्यवाही शुरू हो चुकी है। दोपहर दो बजे बजट पेश किया जाएगा।
जानकारी के मुताबिक, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा के दौरान की गई घोषणाओं से जुड़ी निर्माण कार्यों को पूरा किये जाने का प्रावधान इस बजट में किया गया है। इनमें पथ निर्माण , नगर विकास, स्वास्थ्य, सिंचाई, पर्यटन एवं खेल विभाग के निर्माण कार्य शामिल हैं। गृह विभाग को इस बार 6 फीसदी बजटीय प्रावधान होने की संभावना है, जबकि चालू वित्तीय वर्ष में 5.86 प्रतिशत बजट आवंटित किया गया था। वहीं, ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार के अवसर एवं विकास कार्यों को लेकर ग्रामीण विकास विभाग के लिए करीब 5.50 प्रतिशत बजटीय प्रावधान किया जा सकता है।
