Movie prime

पाटलिपुत्र की धरती से पुनः वापस होगा भारत का गौरवशाली इतिहास, प्रांतीय मेधावी छात्र अभिनंदन समारोह का हुआ आयोजन: सम्राट चौधरी

 

पटना. शहर के मरचा मरची स्थित सैनिक स्कूल केशव सरस्वती विद्या मंदिर के परिसर में भारती शिक्षा समिति बिहार एवं शिशु शिक्षा प्रबंध समिति बिहार के तत्वावधान में मंगलवार को प्रांतीय मेधावी छात्र अभिनंदन समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान दक्षिण बिहार के विभिन्न विद्यालयों से 95 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले मैट्रिक एवं इंटर के छात्र-छात्राओं का अभिनन्दन किया गया. 

कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि बिहार सरकार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, विशिष्ट अतिथि सीबीएसई पटना के क्षेत्रीय अधिकारी अरविंद कुमार मिश्र ,विद्या भारती के क्षेत्रीय संगठन मंत्री ख्यालीराम एवं प्रदेश सचिव प्रदीप कुमार कुशवाहा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. वही अतिथियों का स्वागत एवं परिचय विद्यालय के प्रधानाचार्य देवानंद दूरदर्शी ने किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता भरत पुर्वे ने की. 
S

वही कार्यक्रम का संचालन विभाग निरीक्षक ब्रह्मदेव प्रसाद ने किया. अतिथियों का अंगवस्त्र से सम्मानित किया गया.इस दौरान अभिनंदन समारोह का उद्देश्य प्रदेश सचिव प्रदीप कुमार कुशवाहा ने रखा. इस दौरान मैट्रिक एवं इंटर बोर्ड की परीक्षा में एवं खेलकूद में बेहतर प्रदर्शन करने वाले चार दर्जन से अधिक छात्र-छात्राओं एवं अभिभावकों को प्रशस्ति पत्र एवं मेडल देखकर सम्मानित किया गया. 
P

क्षेत्रीय संगठन मंत्री ने कहा कि विद्या भारती बच्चों को संस्कार युक्त शिक्षा देकर राष्ट्र निर्माण का कार्य कर रही है. वही सीबीएसई के क्षेत्रीय अधिकारी ने कहा कि जिज्ञासा बढ़ने से व्यक्ति को जीवन में सफलता मिलती है. उन्होंने समय का सदुपयोग करते हुए बेहतर प्रदर्शन करने को लेकर बच्चों के माता-पिता से सहयोग करने के लिए अपील की. उपमुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे देश का इतिहास गौरवशाली रहा है.भारत दुनिया को दिशा देता है. अपनी संस्कृति एवं सभ्यता को बचाने के लिए विद्या भारती शिक्षा के माध्यम से बेहतर कार्य कर रही है. भारत की गौरवशाली इतिहास पाटलिपुत्र एवं मगध की धरती पुनः वापस होगी.
H

वहीं उन्होंने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए राष्ट्र एवं समाज के लिए बेहतर कार्य करने को लेकर अपील की.वही छात्र-छात्राओं एवं अभिभावकों ने भी अपना विचार रखा. इस मौके पर क्षेत्रीय सचिव नकुल कुमार शर्मा रामचंद्र आर्य ,निर्माल्य कुमार, नवीन सिंह परमार, विनोद कुमार, उमाशंकर पोद्दार, सतीश कुमार सिंह,वीरेंद्र कुमार,राजेश कुमार ,राकेश नारायण अम्बष्ट,रामजी प्रसाद सिन्हा ,अनंत सिन्हा , धनंजय शर्मा, सुमंत कुमार, अमरेश कुमार, मिथिलेश ठाकुर, गिरीश कुमार द्विवेदी, मनोज कुमार, सतीश कुमार गुप्ता, राकेश मिश्र समेत अन्य लोग मौजूद थे.