Movie prime

राज्य के 68 हजार शिक्षकों की मार्कशीट जांची जाएगी, गड़बड़ी करनेवाले नपेंगे, सैलरी भी रिकवर होगी

 

बिहार के 68 हजार से अधिक शिक्षकों के मार्कशीट की जांच होगी. ये वे शिक्षक हैं जो दूसरे राज्यों के मूल निवासी हैं. इसमें सबसे अधिक 24 हजार शिक्षक बीपीएससी के जरिए नियुक्त हुए हैं।

जांच में शिक्षकों के प्रमाण पत्र संदिग्ध मिलते हैं, तो उन्हें होल्ड किया जाएगा। हालांकि, इस दौरान वह संबंधित स्कूलों में नौकरी करते रहेंगे। प्रमाण पत्र फर्जी निकला तब कार्रवाई होगी। तनख्वाह की भी रिकवरी होगी।  
 
बिहार के 76 हजार स्कूलों में 5.50 लाख शिक्षक हैं। इसमें से लगभग 68 हजार शिक्षक यूपी, झारखंड, पश्चिम बंगाल, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान के निवासी हैं। इन शिक्षकों के सीटीईटी में प्राप्त नंबर, प्रमाण पत्र, सक्षमता परीक्षा के सर्टिफिकेट की जांच की जाएगी। सीटीईटी में नंबर कम पाया गया या प्रमाण पत्र फर्जी पाए गए तो उन पर कार्रवाई होगी।

बिहार में दूसरे राज्यों के रहने वाले शिक्षकों के प्रमाण पत्र की जांच संबंधित जिलों से कराई जाएगी। प्राथमिक शिक्षा के निदेशक पंकज कुमार ने बताया कि जो शिक्षक निलंबित हैं, उन्हें अभी राज्यकर्मी बनने के लिए इंतजार करना होगा। साथ ही जो शिक्षक दूसरे विषय से पास हैं उनकी नियुक्ति पर भी रोक है।