स्कूल का उद्घाटन करने पहुंचे थे विधायक जी, ग्रामीण बोले- बिना बुलाए फीता काटने आए थे

बिहार की राजधानी पटना के फुलवारीशरीफ क्षेत्र के CPI (ML) विधायक गोपाल रविदास ने परसाबजार थाना क्षेत्र के कुरथौल उत्क्रमित विद्यालय के उद्घाटन समारोह में उनके साथ हुए दुर्व्यवहार का आरोप लगाया है. विधायक ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें चुन्नू सिंह, मिथलेश सिंह, हंस राज हंस समेत 10 लोगों पर जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल कर अपमानित करने और उन्हें समारोह से हटाने का आरोप लगाया है.
परसाबजार थानाध्यक्ष ने बताया कि विधायक की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है. वहीं इस मामले में जांच शुरू कर दी गई है. उन्होंने कहा कि संबंधित आरोपों की सच्चाई का पता लगाने के लिए सभी पहलुओं पर ध्यान दिया जा रहा है. वहीं इस विवाद में स्थानीय लोगों ने विधायक पर गंभीर आरोप लगाए हैं.

लोगों का कहना है विधायक ने क्षेत्र में विकास के लिए कोई खास काम नहीं किया है और जिस स्कूल के उद्घाटन के लिए वे आए थे. उसमें उनका कोई योगदान नहीं है. लोगों का कहना है कि विधायक के बिना किसी भूमिका के उद्घाटन करने आने से स्वाभाविक रूप से विरोध हुआ. स्थानीय निवासियों ने यह भी स्पष्ट किया कि इस घटना को जातिवाद से जोड़ना गलत है. यह विरोध विकास और योगदान की कमी को लेकर था. न कि जाति-पाती का कोई मुद्दा.
विधायक गोपाल रविदास ने इन आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए इसे दलितों के खिलाफ भेदभाव करार दिया. उन्होंने कहा, “यह घटना समाज में फैली असमानता और भेदभाव की गंभीर समस्या को दर्शाती है. स्कूल के उद्घाटन में मेरी भागीदारी क्षेत्रीय विकास का हिस्सा थी. लेकिन, कुछ लोग इसे जातिगत रंग देकर राजनीति कर रहे हैं.