Movie prime

RJD सांसद संजय यादव से रंगदारी मांगने वाला गिरफ्तार, 20 करोड़ की डिमांड की गई थी

 

कई प्रदेशों में दर्ज मामलों में वांछित और इंटरपोल रेड नोटिस का सामना कर रहे गैंगस्टर जोगिंदर ग्योंग को फिलीपींस से भारत प्रत्यर्पित कर लाया गया है. रविवार (02 फरवरी) को इसकी जानकारी सामने आई. केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) को इंटरपोल के सहयोग से हरियाणा और अन्य राज्यों में हत्या व आपराधिक साजिश के आरोपी जोगिंदर ग्योंग को भारत वापस लाने में सफलता मिली है. गैंगस्टर पर आरजेडी सासंद संजय यादव (RJD Sanjay Yadav) से 20 करोड़ की रंगदारी मांगने और नहीं देने पर हत्या की धमकी देने का भी आरोप है. अब पटना पुलिस (Patna Police) जोगिंदर ग्योंग को रिमांड पर ले सकती है.

आरजेडी सासंद संजय यादव से 18 जनवरी को व्हाट्सएप कॉल के माध्यम से 20 करोड़ की डिमांड की गई थी. रंगदारी की रकम नहीं देने पर परिवार के सदस्यों को उठाने की धमकी भी दी गई थी. इस मामले में सांसद ने पटना के सचिवालय थाने में शिकायत दर्ज करवाई थी. आरजेडी के प्रवक्ता शक्ति यादव ने कहा था कि कुख्यात अपराधी जोगिंदर ग्योंग उर्फ जोगा डॉन ने विदेशी नंबर से फोन कर सांसद संजय यादव से रंगदारी मांगी है. 10 दिनों के अंदर रंगदारी के पैसे देने के लिए कहा गया है. 

वहीं सचिवालय थाने में दर्ज एफआईआर के अनुसार 18 जनवरी को सांसद के सहायक के पास अमेरिकी नंबर से एक कॉल आया था. कॉल करने वाले ने संजय यादव से बात कराने के लिए कहा था. सांसद को कॉल पर कहा गया कि मैं गैंगस्टर हूं हमारे लोग जेल में हैं, मैं अमेरिका से बात कर रहा हूं मुझे 20 करोड़ रुपये दो वरना अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहो.

फिलीपींस से भारत लाने के बाद फिलहाल गैंगस्टर जोगिंदर ग्योंग को दिल्ली पुलिस को सौंपा गया है. आरजेडी सासंद संजय यादव से रंगदारी मांगने के मामले में गैंगस्टर को बिहार लाया जाएगा. इसके बाद पटना पुलिस आरोपी जोगिंदर ग्योंग को रिमांड पर लेगी. गैंगस्टर जोगिंदर ग्योंग हरियाणा का रहने वाला है. वहीं सांसद संजय यादव भी हरियाणा के रहने वाले हैं.