सांसद पप्पू यादव को धमकी देने वाला शख्स गिरफ्तार,लॉरेंस गैंग से नहीं है कोई संबंध
पूर्णिया सांसद पप्पू यादव को जान से मारने की धमकी देने वाले युवक को पूर्णिया पुलिस ने शनिवार को दिल्ली से अरेस्ट किया गया है। धमकी मिलने के बाद पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय शर्मा ने केहाट थाने में सनहा दर्ज कर जांच शुरू की। इस मामले में पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय शर्मा ने खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि दिल्ली से महेश पांडेय नामक एक शख्स को गिरफ्तार किया है।
पकड़े गए आरोपी ने अपना जुल्म काबुल कर लिया है। जिस मोबाइल और सिम कार्ड का प्रयोग किया गया था, उसे भी जब्त किया गया है। पूर्णिया एसपी ने बताया, 'महेश पांडेय का किसी गिरोह से कुछ लेना देना नहीं है। लॉरेंस बिश्नोई ग्रुप से इसका कोई भी संबंध सामने नहीं आया है। वह पहले भी बड़े नेताओं के यहां काम कर चुका है।'
एसपी ने बताया कि 'कई नंबरों से सांसद को धमकी दी गई थी। पहली धमकी महेश पांडे ने दी थी। उसे अरेस्ट किया गया है। उनकी साली दुबई में रहती है। ये वहां गए थे और वहां से सिम लेकर आए थे और इसी का इस्तेमाल धमकी देने के लिए किया था। इस मामले में जल्द ही और भी खुलासे होंगे।'
बता दें कि पूर्णिया सांसद पप्पू यादव को जान से मारने की धमकी लॉरेंस बिश्नोई गैंग की ओर से दिए जाने की बात सामने आई थी। इसका ऑडियो सोमवार (28 अक्टूबर) सुबह करीब 11 बजे सामने आया था। इसमें धमकी देने वाले शख्स ने पप्पू यादव को सलमान वाले मामले से दूर रहने के लिए कहा था।