Movie prime

महागठबंधन का सियासी मंथन आज, कौन होगा CM उम्मीदवार, किसको कितनी मिलेगी सीट? बैठक में हो जाएगा फैसला

 
बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर गुरुवार को बड़ी बैठक होने वाली है. यह बैठक महागठबंधन की होने वाली है, जिसमें राष्ट्रीय जनता दल, कांग्रेस, विकासशील इंसान पार्टी और कम्युनिस्ट पार्टियां शामिल होंगी. बैठक में तेजस्वी यादव, मुकेश सहनी, बिहार कांग्रेस प्रभारी सहित कई नेता मौजूद रहेंगे. बैठक में सीट बंटवारे को लेकर चर्चा हो सकती है और साथ ही चुनावी रणनीति पर भी चर्चा हो सकती है.
बिहार के नालंदा में कल एक जनसभा में विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के प्रमुख मुकेश सहनी ने कहा, “जब तक हमारे पास दो से तीन दर्जन विधायक नहीं होंगे, तब तक हमारी पार्टी आगे नहीं बढ़ेगी. अगर हमारे पास इतने विधायक होंगे, तो हमारी सरकार बनेगी और मेरे छोटे भाई तेजस्वी यादव सीएम बनेंगे और मैं डिप्टी सीएम बनूंगा.”
हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के मुख्य राष्ट्रीय प्रवक्ता श्याम सुन्दर शरण ने आज महागठबंधन की बैठक पर टिप्पणी करते हुए कहा, ‘ये शतरंज के पिटे हुए किरदार हैं. एक-दूसरे के लिए पीठ पीछे खंजर लिए घूमते हैं और साथ बैठने का नाटक करते हैं. जनता सब जानती है. जनता जानती है कि अगर इनको सत्ता मिली तो बिहार में फिर से अराजकता और महाजंगलराज कायम होगा. इसलिए इनको बिहार से आउट कर चुकी है इनका नोटिस तक नहीं लेती.’
तेजस्वी यादव ने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल पर पलटवार करते हुए कहा, ‘कोई किसी के मुंह पर ताला थोड़े ना लगा सकता है, जिसको जो बोलना है बोलने दीजिए. हम सब लोग बैठक शामिल होंगे. बैठक में आगामी चुनाव को लेकर रणनीति बनायेंगे. हम JDU के लोगों को नहीं सुनते हैं. दिल्ली में हम लोगों की बैठक बहुत बेहतर माहौल में हुआ, बहुत अच्छी बात हुई. चुनाव को लेकर क्या बात हुई. यह हम JDU या मीडिया में थोड़े ना बताने जा रहे हैं. हम लोग बहुत मजबूत हैं.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सेहत से जुड़े सवाल पर तेजस्वी ने कहा की किसको नहीं पता चुनाव के बाद क्या होने वाला है