Movie prime

मांझी ने कहा- शराब पीने पर गरीबों को पकड़ा जाता, लेकिन हम जैसे सफेदपोश जब रात में पीते हैं तो नहीं पकड़ा जाता

 

केन्द्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा है कि तेजस्वी यादव दिन में सपना देख रहे हैं। उन्होंने तेजस्वी यादव की ओर से 200 यूनिट बिजली फ्री देने के चुनावी वायदे पर यह बात कही है। उन्होंने नीतीश कुमार से शराबबंदी की चौथी बार समीक्षा की मांग की है। मांझी ने कहा कि शराब पीने पर गरीबों को पकड़ा जाता है, लेकिन हम सब सफेदपोश जब रात में शराब पीते हैं तो हमें नहीं पकड़ा जाता है।

जीतन राम मांझी ने कहा कि शराबबंदी के बारे में हम कहते रहे हैं कि यह बंदी खराब नहीं है। हम सभी ने मिलकर शराबबंदी का प्रस्ताव बिहार में लिया था, इसलिए इसे खराब कैसे कहेंगे, लेकिन शराबबंदी के क्रियान्वयन में गड़बड़ी हो रही है। गरीब लोग पावभर (250 ग्राम) भी सेवन कर लिए तो ब्रेथ एनलाइजर लगाकर उन्हें जेल भेजा जाता है। दूसरी तरफ लाखों लीटर शराब की तस्करी करने वालों को छोड़ा जा रहा है। हम सब सफेदपोश जब रात में शराब पीते हैं तो हमें नहीं पकड़ा जाता है। ऐसा नहीं होना चाहिए। यह दोरंगी नीति है। हम कहना चाहते हैं कि नीतीश कुमार शराबबंदी की चौथी समीक्षा करें और देखें कि इसमें कितने गरीब लोग प्रताड़ित हैं। चार-पांच लाख गरीब इसी से जुड़े मामले में जेल में हैं।

उन्होंने राहुल गांधी के बयान पर कहा कि राहुल गांधी देशद्रोह का काम कर रहे हैं। घर का भेदी लंका ढाहे वाली कहावत चरितार्थ कर रहे हैं। नरेन्द्र मोदी विश्व में शांति दूत का काम कर रहे हैं। देश के खिलाफ बाहर जाकर बातें करना देशद्रोही है, राहुल गांधी पर कार्रवाई होनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी को थोड़ा भी डोमोक्रेटिक सेंस होता तो आज से दो माह पहल इस्तीफा दे चुकी होतीं। लॉ एंड ऑर्डर राज्य का मामला होता है। इस परिस्थिति में वह संभाल नहीं सकी और नाटक कर रही हैं। उनको इस्तीफा दे देना चाहिए।