Movie prime

बिहार विधान सभा की प्रेस सलाहकार समिति का गठन सभाध्यक्ष डॉ. प्रेम कुमार ने की, अधिसूचना जारी

 
Bihar news

Bihar news: बिहार विधान सभा के अध्यक्ष डॉ प्रेम कुमार ने बिहार विधान सभा की प्रेस सलाहकार समिति का गठन कर दिया है। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि बिहार विधान सभा प्रक्रिया तथा कार्य संचालन नियमावली के नियम 71(ग) के अंतर्गत प्रेस सलाहकार समिति का गठन किया जाता है, जिसमें विभिन्न प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के अतिरिक्त दूरदर्शन एवं आकाशवाणी से सदस्य मनोनीत किए जाते हैं। इस प्रेस सलाहकार समिति के सभापति बिहार विधान सभा के अध्यक्ष डॉ.प्रेम कुमार हैं. इसके अलावा उप सभापति, सदस्य और विशेष आमंत्रित सदस्य समेत कुल 45 पत्रकारों के नाम शामिल है.

Bihar news

ध्यान रहे कि यह समिति प्रतिवर्ष गठित की जाती है, जो मीडिया से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर बिहार विधान सभा के अध्यक्ष को परामर्श देती है। सत्र के दौरान सदन में हुए सार्थक विमर्श एवं सरकार के सकारात्मक पक्ष को जनता तक पहुंचाने की जिम्मेदारी इस समिति की होती है। नव गठित समिति से संबंधित अधिसूचना आज दिनांक 08 जनवरी, 2026 को जारी कर दी गई है, जिसकी सूची इस विज्ञप्ति के साथ संलग्न कर भेजी जा रही है।

दूसरी ओर बिहार विधान सभा के अध्यक्ष डॉ. प्रेम कुमार ने प्रवासी भारतीय दिवस पर कहा कि यह गौरवशाली दिवस दुनिया भर के प्रवासी भारतीय समुदाय को अपने पूर्वजों की भूमि से जोड़ने, परस्पर प्रगतिशील संबंध स्थापित करने और उन्हें सम्मानित करने का अवसर प्रदान करता है। इस दिन को मनाने की शुरुआत वर्ष 2003 में स्वर्गीय लक्ष्मीमल सिंघवी जी ने की थी। यह दिवस भारतीय डायस्पोरा के योगदान, सांस्कृतिक आदान-प्रदान और आर्थिक सहयोग की दिशा में सार्वभौमिक भूमिका की याद दिलाता है।