100 दिन का अल्टीमेटम जनता ने पहले ही खारिज कर दिया- नवल किशोर यादव का तेजस्वी पर तीखा वार, समृद्धि यात्रा को बताया विकास की धुरी
Bihar Political News: भाजपा एमएलसी नवल किशोर यादव ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के 100 दिनों के अल्टीमेटम को पूरी तरह नकारते हुए कहा है कि बिहार की जनता विपक्षी बयानों को अब गंभीरता से नहीं लेती। उन्होंने साफ कहा कि एनडीए सरकार विकास के एजेंडे पर काम कर रही है और ऐसे अल्टीमेटम जनता के बीच कोई असर नहीं डालते।
तेजस्वी के दावों पर सीधा पलटवार
तेजस्वी यादव की ओर से सरकार को दी गई 100 दिनों की मोहलत पर प्रतिक्रिया देते हुए नवल किशोर यादव ने कहा कि गांव-देहात की जनता विपक्ष की बयानबाजी को पहले ही खारिज कर चुकी है। उन्होंने आत्मविश्वास से कहा कि एनडीए सरकार का काम ऐसा है कि विपक्ष को सवाल पूछने का मौका ही नहीं मिलेगा। विकास ही सरकार की पहचान है और उसी पर सरकार खरी उतर रही है।
‘समृद्धि यात्रा’ से बदलेगा बिहार का नक्शा
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रस्तावित समृद्धि यात्रा को लेकर नवल किशोर यादव ने कहा कि यह यात्रा बिहार को और मजबूत बनाने की दिशा में बड़ा कदम है। उन्होंने कहा कि सड़क, बिजली, शिक्षा और बुनियादी ढांचे के क्षेत्र में नीतीश कुमार के नेतृत्व में जो काम हुआ है, उसने बिहार की तस्वीर बदल दी है। समृद्धि यात्रा उसी विकास को आगे बढ़ाने का संकल्प है।
डर के आरोपों को बताया बेबुनियाद
विपक्ष के इस आरोप पर कि सरकार सवालों से घबरा रही है, नवल किशोर यादव ने तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार किसी से डरने वाली नहीं है। सरकार का फोकस सिर्फ जनता से किए गए वादों को पूरा करने पर है, न कि बेवजह की बयानबाजी पर।
राजद और भ्रष्टाचार पर हमला
भ्रष्टाचार के मुद्दे पर उन्होंने राजद को घेरते हुए कहा कि आरोप लगाने से पहले विपक्ष को यह बताना चाहिए कि किसी एक भ्रष्ट व्यक्ति का नाम क्या है। उन्होंने कहा कि राजद शासनकाल में अपराध और अराजकता आम बात थी, जबकि मौजूदा सरकार ने बिहार को विकास की राह पर आगे बढ़ाया है।
लालू परिवार की अंदरूनी खींचतान पर तंज
लालू परिवार के अंदर चल रहे कथित विवादों और सोशल मीडिया पोस्ट्स पर प्रतिक्रिया देते हुए नवल किशोर यादव ने कहा कि यह उनका निजी मामला है। बिहार की जनता को इससे कोई सरोकार नहीं है और ऐसे मुद्दों को राजनीतिक बहस का विषय बनाना निरर्थक है।
महिलाओं की सुरक्षा पर एनडीए का जोर
महिलाओं की सुरक्षा और कल्याण योजनाओं पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार ने गांवों की महिलाओं के लिए जमीन पर उतरने वाली योजनाएं लागू की हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि जो दल पहले सिर्फ अपने परिवार तक सीमित थे, उन्हें आज एनडीए के काम देखकर तकलीफ हो रही है।
आपको बता दें कि, नवल किशोर यादव के बयान से साफ है कि एनडीए सरकार विपक्ष के अल्टीमेटम को तवज्जो देने के मूड में नहीं है और आने वाले दिनों में विकास और समृद्धि यात्रा को ही अपनी राजनीति का केंद्र बनाए रखेगी।







