रामनवमी जुलूस में DJ की आवाज में दब गई मासूम की चीख, RJD नेता देव कुमार चौरसिया ने पीड़ित परिवार को दिया मदद का भरोसा

बिहार के वैशाली जिले के हाजीपुर में रामनवमी के जुलूस में बज रहे डीजे की तेज आवाज में 12 वर्षीय चीखते हुए बच्चे की आवाज़ किसी ने नहीं सुनी. रामनवमी शोभा यात्रा में बज रहे डीजे ट्रॉली की चपेट में आने से एक 12 वर्षीय नाबालिग लड़के की मौके पर ही मौत हो गई. किशोर की मौत हो जाने से मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया. जानकारी के मुताबिक, घटना नगर थाने के पास की मस्जिद चौक का बताया जा रहा है. घटना की सूचना नगर थाने की पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेजा.
हाजीपुर विधानसभा के पूर्व राजद प्रत्यशी देव कुमार चौरसिया ने पीड़ित परिवार से मिले. उन्होंने घटना पर दुख जताया और कहा कि ईश्वर इनके पुत्र के दिवंगत आत्मा को शान्ति प्रदान करें। उन्होंने हाजीपुर के जिला प्रशासन से पीड़ित परिवार को हर संभव मदद करने एवं समय के अनुसार उपयुक्त मुआवजा देने की मांग भी की.

बता दें कि हादसे के बाद डीजे ट्रॉली लेकर मौके से फरार हो गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. लोंगो ने साफ तौर पर बताया कि यह घटना प्रशासन की लापरवाही से हुई है. शोभा यात्रा के दौरान डीजे ट्रॉली पर पूर्णतः प्रतिबंध लगाया गया था, फिर शोभा यात्रा में पुलिस प्रशाशन के अधिकारियों के नाक के निचे डीजे ट्रॉली कैसे बज रही थी?. प्रशासन यदि एक्टिव रहती तो यह हादसा नहीं होता.
फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में लगी हुई है. वहीं मृतक चिन्टू के साथी शुभम ने बताया की ट्राली ब्रेकर पर उछला और वो निचे गिर गया. इसके बाद ट्राली का चक्का उसके गर्दन पर चढ़ गया, तेज आवाज़ के कारण किसी को पता नहीं चला जब तक पता चला, तब तक चिन्टू की मौत हो चुकी थी.