CM नीतीश की ‘प्रगति यात्रा’ का दूसरा चरण इस दिन से होगा शुरू, कैबिनेट ने जारी किया शेड्यूल
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा का आज से आगाज हो गया। मुख्यमंत्री ने पश्चिमी चंपारण के बाल्मिकीनगर से अपनी यात्रा की शुरुआत कर दी है। इसी बीच दूसरे चरण की यात्रा का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग की तरफ से दूसरे चरण की प्रगति यात्रा का शेड्यूल जारी किया गया है।
कबिनेट विभाग की तरफ से जारी शेड्यूल के मुताबिक, सीएम नीतीश आगामा 4 जनवरी से दूसरे चरण की प्रगति यात्रा पर निकलेंगे। दूसरे चरण की यात्रा के पहले दिन 4 जनवरी 2025 को सीएम नीतीश गोपालगंज पहुंचेंगे, जहां वह जिलों को करोड़ों रुपए की योजनाओं की सौगात देंगे। इसके बाद 7 जनवरी को सीएम सीवान में रहेंगे।
वहीं प्रगति यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 8 जनवरी को सारण, 11 जनवरी को दरभंगा, 12 जनवरी को मधुबनी और 13 जनवरी को समस्तीपुर में रहेंगे। इस दौरान सीएम नीतीश सभी जिलों में कुछ न कुछ सौगात देंगे। अपनी यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री विकास योजनाओं की समीक्षा भी करेंगे और सभी विकास योजनाओं की प्रगति की जानकारी लेंगे।
बता दें कि 23 दिसंबर को पश्चिमी चंपारण के बाल्मिकीनगर से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM NITISH KUMAR) ने अपनी प्रगति यात्रा (Pragati Yatra) का आगाज कर दिया है। बाल्मिकीनगर पहुंचे मुख्यमंत्री का पार्टी कार्यकर्ताओं और अधिकारियों ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया है। सीएम नीतीश कुमार के साथ उनके कैबिनेट मंत्री विजय कुमार चौधरी समेत पार्टी के अन्य नेता भी बाल्मिकीनगर पहुंचे हैं। प्रगति यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री यहां करीब 700 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास करेंगे।