Movie prime

फिर उमड़ा तेजप्रताप का 'महुआ प्रेम', बोले- शरीर कहीं भी रहे आत्मा महुआ में ही रहती है

 

लालू के बड़े लाल तेजप्रताप यादव का महुआ को लेकर एक बार फिर से प्रेम उमड़ गया है। कुछ दिनों पहले उन्होंने महुआ से चुनाव लड़ने का ऐलान किया था। जिसके बाद महुआ के मौजूदा राजद विधायक मुकेश रौशन के रोने की तस्वीरें खूब वायरल हुई। इन सब के बीच तेजप्रताप यादव ने आज सोशल मीडिया पर पोस्ट कर महुआ से अपने लगाव का जिक्र किया है। उनका कहना है - "मेरा शरीर कहीं भी रहे मेरी आत्मा महुआ में ही रहती है।" 

बता दें कि  तेजप्रताप यादव ने अपने फेसबुक अकाउंट में दो पुरानी तस्वीर पोस्ट की है। दोनों तस्वीर में तेजप्रताप और तेजस्वी के साथ दिख रहे हैं। तस्वीर के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा- "महुआ हमारी परंपरागत सीट रही है। मैंने महुआ के विकास के लिए अपने विधायक फंड के साथ ही साथ माता जी के फंड से भी राशि दिलवाया। अपने कार्यकाल में मेडिकल कॉलेज दिलवाया। मेरा शरीर कहीं भी रहे मेरी आत्मा महुआ में ही रहती है।" 

तेजप्रताप के पोस्ट यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि वह अगला चुनाव महुआ से ही लड़ने का मन बना लिए हैं। बता दें कि तेजप्रताप फिलहाल हसनपुर के विधायक हैं। हालांकि वह महुआ से भी एक बार विधायक रह चुके हैं।