यह विकसित भारत - विकसित बिहार वाला बजट: विवेक ठाकुर

भाजपा नेता एवं नवादा सांसद विवेक ठाकुर ने बिहार समेत समस्त देशवासियों की ओर से इस सर्वसमावेशी और दूरदर्शी बजट के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को बधाई दिया।
विवेक ठाकुर ने कहा बजट-2025 विकसित और हर क्षेत्र में "श्रेष्ठ भारत, श्रेष्ठ बिहार" के निर्माण की दिशा में मोदी सरकार की दूरदर्शिता का ब्लूप्रिंट है।
भाजपा सांसद ने कहा बिहार समते पूरे देश के किसान, गरीब, मध्यम वर्ग, महिला और छात्रों की शिक्षा, पोषण व स्वास्थ्य से लेकर स्टार्ट अप और निवेश तक हर क्षेत्र को समाहित करता यह बजट मोदी जी के आत्मनिर्भर भारत के आत्मनिर्भर बिहार का रोडमैप है।
विवेक ठाकुर ने कहा पीएम मोदी के दिल में हमेशा मध्यम वर्ग रहता है। ₹12 लाख की आय तक प्रस्तावित शून्य आयकर मध्यम वर्ग की वित्तीय भलाई को बढ़ाने में एक लंबा रास्ता तय करेगा। न्यूक्लियर इनर्जी पर फोकस का लाभ भी बिहार को मिलेगा, नवादा के रजौली में न्यूक्लियर पॉवर प्लांट प्रस्तावित भी है। राष्ट्रीय खाद्य प्रौद्योगिकी, उद्यमिता और प्रबंधन संस्थान फूड प्रोसेसिंग सेक्टर को बूस्ट के साथ युवाओं में कौशल और उद्यमिता का विकास करेगा। यह देश में निफ्टम का तीसरा केंद्र होगा।

विवेक ठाकुर ने कहा बजट में बिहार को विशेष तौर पर कई सौगात दी गई है जिनमें बिहार में मखाना बोर्ड की स्थापना, मिथिलांचल में वेस्टर्न कोशी नहर परियोजना, आईआईटी पटना का विस्तार के साथ-साथ ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट संबंधी निर्णयों से आने वाले समय में बिहार शिक्षा, व्यापार, कनेक्टिविटी, किसान कल्याण और रोजगार का केंद्र बनने वाला है।