वन नेशन, वन इलेक्शन' पर बोले गिरिराज सिंह, यह कोई नई बिल नहीं, तुम पियो तो पुण्य, मैं पियू तो पाप
'वन नेशन, वन इलेक्शन' से जुड़ा विधेयक आज लोकसभा में पेश किया गया. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा 'वन नेशन-वन इलेक्शन' बिल पर पूरे विपक्ष को एक साथ होना चाहिए इसलिए एक साथ होना चाहिए क्योंकि ये कोई नई बिल नहीं लाया जा रहा है.
केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा कि 1967 तक हम 'वन नेशन, वन इलेक्शन' में ही चल रहे थे कांग्रेस ने कसम खा ली है कि पीएम नरेंद्र मोदी की हर पहल का विरोध करेंगे. तो कुछ कहा नहीं जा सकता है. जैसे जीएसटी वो लेकर आए थे लेकिन फिर भी विरोध किया. ये 'वन नेशन, वन इलेक्शन' देश के विकास के लिए है पूरी जनता चाहती है तो विपक्ष को साथ देना चाहिए और एक मत से पास करना चाहिए.
विपक्षी नेताओं की ओर से 'वन नेशन वन इलेक्शन' की आलोचना करने पर इससे पहले भी केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह की प्रतिक्रिया आई थी. कहा था कि, "मुझे समझ नहीं आता, तुम तुम पियो तो पुण्य, मैं पियू तो पाप. 1967 तक कांग्रेस की सरकार में देश में वन नेशन वन इलेक्शन लागू था. अब देश को जरूरत है कि तेजी से विकास हो. 'वन नेशन वन इलेक्शन' से ही विकास होगा, देश के लोग ऐसा ही चाहते हैं.
केंद्रीय मंत्री के अलावा बिहार सरकार के मंत्री विजय कुमार चौधरी भी 'वन नेशन वन इलेक्शन' का समर्थन कर चुके हैं. उन्होंने कहा है कि लागू हो जाए तो बढ़िया है. वहीं विपक्षी नेताओं द्वारा आलोचना करने पर उन्होंने कहा है कि उनको सब चीजों में कुछ न कुछ नजर आता है. अगर 'वन नेशन, वन इलेक्शन' लागू होता है तो इसमें बुरा क्या है? इसमें कैसी तानाशाही है?