Movie prime

खान सर के साथ पटना की सड़कों पर उतरे हजारों BPSC अभ्यर्थी, RE-EXAM की मांग

 

70वीं बीपीएससी की प्रारंभिग परीक्षा दोबारा ली जाए इसकी मांग को लेकर सोमवार (17 फरवरी) को पटना में हजारों की संख्या में अभ्यर्थी सड़क पर उतर गए. बच्चों के साथ चर्चित शिक्षक खान सर भी नजर आए. खान सर अपने कोचिंग संस्थान से गर्दनीबाग धरना स्थल के लिए पैदल ही निकले. इस बीच उन्होंने रास्ते में पत्रकारों से बातचीत की जिसमें उन्होंने चुनाव और सरकार को लेकर बड़ी बात कह दी.

खान सर ने कहा, "हम लोगों को सरकार को बस यही बताना है कि आप अपने अधिकारियों के सुझाव में मत आइए. री-एग्जाम ये लोग ले लेंगे तो सबसे ज्यादा भलाई इसमें सरकार की होगी. चुनाव में गुस्सा नहीं झेलना पड़ेगा. री-एग्जाम की मांग कहीं से गलत नहीं है. धांधली हुई है. उन्होंने मीडियाकर्मियों को धन्यवाद दिया कि बीपीएससी के मुद्दे को इतना उठाया." 

खान सर ने आगे पुलिस-प्रशासन से सहयोग करने की अपील की. उन्होंने कहा कि बहुत बड़े पैमाने पर धांधली हुई है तभी हम लोग निकले हैं नहीं तो हम लोगों को कोई शौक नहीं है.