Movie prime

RJD विधायक मुकेश रौशन को जान से मारने की धमकी, पुलिस से की शिकायत

 

एक महीने के अंदर लालू प्रसाद यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल के दो विधायकों को मोबाइल पर फोन करके जान मारने की धमकी मिली है. 19 नवंबर को मोरवा विधानसभा के विधायक रणविजय साहू धमकी मिली थी और उन्होंने पुलिस पर आरोप लगाया था कि कार्रवाई नहीं की जा रही है तो अब महुआ विधानसभा के विधायक मुकेश रोशन को मोबाइल पर फोन करके जान मारने की धमकी मिली है.

विधायक मुकेश रोशन ने पटना के वरीय पुलिस अधीक्षक को आवेदन दिया है. साथ ही मीडिया को बताया है कि हमने एसएसपी साहब को कई बार फोन किया है तो वह फोन नहीं उठा रहे हैं. मुकेश रोशन ने अपने आवेदन में लिखा है, "आज सोमवार शाम 6:00 बजे के करीब तीन चार कॉल करके मेरे मोबाइल नंबर 9934466447 पर 7417173317 नंबर से मुझे जान से मारने की धमकी दी गई और घर एवं ऑफिस में आग लगाने की धमकी दी जा रही है".

मुकेश रोशन ने बताया कि जिस नंबर से फोन आ रहा है, उसका ट्रू कॉल पर मनीष कुमार नाम दिख रहा है. विधायक ने बताया कि बातचीत के दौरान उस व्यक्ति ने अपना नाम मनीष चौधरी बताया है, जो उत्तर प्रदेश का रहने वाला है. मुकेश रोशन ने लिखा है कि पूर्व में भी मेरे पिता एवं अन्य संबंधी का राजनीतिक साजिश के तहत हत्या अपराधियों के जरिए कर दी गई थी. अब मुझे डर है कि कहीं मेरे साथ ही कोई अनहोनी नहीं हो, इसलिए पुलिस से गुहार लगाया है.

बता दें कि मुकेश रोशन इन दिनों काफी परेशान चल रहे हैं. क्योंकि लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव इस बार महुआ विधानसभा से सीट से चुनाव लड़ने के लिए ताल ठोक रहे हैं और लगातार वह क्षेत्र में कैंप करके कई कार्यक्रम भी कर रहे हैं. मुकेश रोशन को पहले से चिंता सता रही थी कि 2025 में उन्हें अपने सीट से पार्टी टिकट देगी या नहीं, इस बीच अब फोन पर मिली धमकी से वो और ज्यादा विचलित हो गए हैं.