Movie prime

दोपहर 3 बजे तक बिहार की 5 सीटों पर जमकर वोटिंग, मुजफ्फरपुर में सबसे ज्यादा, मधुबनी में सबसे कम

 

लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में बिहार की पांच सीटों पर वोटिंग हो रही है। इस चरण में सारण, हाजीपुर, मधुबनी, मुजफ्फरपुर और सीतामढ़ी लोकसभा सीट पर वोट डाले जा रहे हैं। सुबह 3 बजे तक 43.54% मतदान हुआ है। इसमें सबसे ज्यादा मुजफ्फरपुर में 49.99% वोटिंग हुई है। सबसे कम मधुबनी में 43.77 फीसदी वोट डाले गए हैं। वहीं सीतामढ़ी में  45.19 फीसदी, सारण में 46.13 फीसदी और हाजीपुर में 44.59 फीसदी मतदान हुआ है।

सारण से एनडीए प्रत्याशी और सांसद राजीव प्रताप रूडी ने वोटिंग के दौरान गड़बड़ी की शिकायत की है। उन्होंने 3 बूथों पर गड़बड़ी को लेकर लिखित शिकायत दर्ज कराई है। इधर मधुबनी में पुलिस ने एक युवक को फर्जी वोट डालने के आरोप में हिरासत में लिया है।

शाम 6 बजे तक होने वाली इस वोटिंग में 95 लाख 11 हजार 186 वोटर्स हिस्सा ले रहे हैं। इसमें से 49 लाख 99 हजार 627 पुरुष, 45 लाख 11 हजार 259 महिला और 300 थर्ड जेंडर के वोटर्स अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे।

इसके लिए यहां 9 हजार 433 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इनमें शहरी क्षेत्रों में 1214 और ग्रामीण इलाकों में 8219 पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैं। पांचवें चरण में सबसे ज्यादा कुल 80 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। इनमें 75 पुरुष और 5 महिलाएं शामिल हैं