Movie prime

कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम का आज दूसरा दिन, आज भी समस्तीपुर में रहेंगे तेजस्वी यादव, शाम को जाएंगे दरभंगा

 

 बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले आरजेडी कार्यकर्ताओं को एकजुट करने और जोश भरने के लिए पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव 10 सितंबर से कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम कर रहे हैं. इसकी शुरुआत उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री 'भारत रत्न' कर्पूरी ठाकुर की जन्मस्थली समस्तीपुर से की. पहले दिन उन्होंने समस्तीपुर के 5 विधानसभा क्षेत्र मोरवा, सरायरंजन, मोइनुद्दीन नगर, उजियारपुर और विभूतिपुर के कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. वहीं, आज समस्तीपुर, रोसड़ा, कल्याणपुर, वारिसनगर और हसनपुर विधानसभा क्षेत्र के आरजेडी कार्यकर्ताओं से रू-ब-रू होंगे.

तेजस्वी यादव 12 सितंबर को दरभंगा जिले के दरभंगा, बहादुरपुर, हायाघाट, केवटी और जाले विधानसभा क्षेत्रों के कार्यकर्ताओं से मिलेंगे. 13 तारीख को दरभंगा ग्रामीण, गौराबौराम, बेनीपुर, अलीनगर और कुशेश्वरस्थान के कार्यकर्ताओं से संवाद स्थापित करेंगे. 14 सितंबर को तेजस्वी मधुबनी में मधुबनी, राजनगर, बेनीपट्टी, बिस्फी और हरलाखी के कार्यकर्ताओं से मिलेंगे. रात्रि विश्राम वह मधुबनी में करेंगे और 15 सितंबर को मधुबनी जिले के लोक फुलपरास, झंझारपुर और खजौली विधानसभा क्षेत्रों के कार्यकर्ताओं से मिलेंगे.

16 सितंबर को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव मुजफ्फरपुर के गायघाट, औराई मीनापुर, बोचहां, सकरा और कुढ़नी विधानसभा क्षेत्रों के कार्यकर्ताओं से मिलेंगे. मुजफ्फरपुर में ही वह रात बिताएंगे. वहीं अगले दिन 17 सितंबर को मुजफ्फरपुर जिले के मुजफ्फरपुर, कांटी, बरूराज, पारू और साहिबगंज विधानसभा क्षेत्र के आरजेडी कार्यकर्ताओं से मिलकर फीडबैक लेंगे.

तेजस्वी यादव ने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल का बिहार में बड़ा जनाधार पार्टी है. हमारा मकसद आरजेडी को मास बेस्ट पार्टी के साथ-साथ कैडर बेस्ड पार्टी बनाना भी है. इसके लिए हमलोग लगातार कार्यकर्ताओं से मिल रहे हैं. 17 सितंबर तक अलग-अलग जिलों में जा रहे हैं. नवंबर-दिसंबर में दूसरे चरण के तहत अन्य क्षेत्रों में भी जाएंगे.

राजद कार्यकर्ताओं के कंधों पर खड़ी और उनके बुद्धि व विवेक से चलने वाली पार्टी है. जमीन से जुड़े हुए कार्यकर्ता पार्टी तक आम लोगों की बात, उनके विचार और उनकी समस्याओं को पहुंचाते हैं. पार्टी उनकी सलाह पर चलकर जनता की समस्याओं को उठाती है और उनके न्याय की मांग को प्रबलता देती है