Movie prime

पटना में 12 मई को बदली रहेगी ट्रैफिक व्यवस्था, पीएम के रोड शो को लेकर रूट चार्ट जारी

 
पटना में 12 मई को पीएम नरेंद्र मोदी की प्रस्तावित रोड शो को लेकर ट्रैफिक व्यवस्था बदली रहेगी। प्रशासन की ओर से रूट चार्ट जारी किया गया है। इस दौरान अग्निशमन, एंबुलेंस, मरीजों के वाहन, शव वाहन, न्यायिक कार्य से जुड़े वाहन, चुनाव कार्य से जुड़े वाहन और पास धारक वाहनों को छूट रहेगी।
सगुना मोड, राजाबाजार की ओर नेहरू पथ (बेली रोड) होकर पटना जंक्शन जाने वाले वाहन नेहरू पथ पर डुमरा चौकी से पटना एयरपोर्ट पश्चिमी गेट होते हुए बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस 05 तिराहा से आमुकोढ़ा मोड़ से टमटम पड़ाव होकर अनिसाबाद गोलंबर से चितकोहरा दक्षिण से गर्दनीबाग से मीठापुर होते हुए जीपीओ ऊपर से करबिगहिया जा सकते हैं।
सगुना मोड़, राजाबाजार से जगदेवपथ रोड होते हुए आमुकोडा मोड़ से टमटम पड़ाव से अनिसाबाद गोलंबर से चितकोहरा दक्षिण से गर्दनीबाग से मीठापुर होते हुए करबिगहिया जा सकते हैं।
राजीवनगर, पाटलिपुत्रा, दीघा, कुर्जी, बोरिंग रोड आदि क्षेत्र से पटना जंक्शन जाने वाले निजी वाहन अटल पथ से आर ब्लॉक होते हुए जीपीओ गोलंबर नीचे से पटना जंक्शन जा सकते हैं।
राजीवनगर, पाटलिपुत्रा, दीघा, कुर्जी, बोरिंग रोड आदि क्षेत्र से पटना जंक्शन जाने वाले वाहन कुर्जी मोड़ से पाटलिपुत्र से बोरिंग रोड होते हुए बोरिंग रोड चौराहा से हड़ताली लोहियाचक्र पथ नीचे से दारोगा राय पथ से वीरचन्द पटेल पथ से आर ब्लॉक होते हुए जीपीओ गोलंबर के नीचे से पटना जंक्शन जा सकते हैं।
पटना सिटी, गायघाट, आलमगंज की ओर से पटना जंक्शन जाने वाले वाहन गायघाट पुल नीचे से डंका ईमली चौक से एनएमसीएच होते हुए अगमकुआं आरओबी ऊपर से पुरानी बाईपास होकर राजेन्द्रनगर टर्मिनल से चिरैयाटाड़ पुल होकर करबिगहिया की ओर जा सकते हैं।
इन रास्तों का करें प्रयोग
एनआईटी, महेंद्रू, पीएमसीएच की ओर से अशोक राजपथ होकर पटना जंक्शन जाने वाले वाहन अशोक राजपथ से बारीपथ में मछुआटोली चौक से दिनकर गोलंबर से राजेन्द्रनगर आरओबी ऊपर से राजेन्द्र नगर दक्षिणी गोलंबर से आगे यू-टर्न लेकर साईं अस्पताल रोड से राजेन्द्रनगर पुल नीचे से पुरानी बाईपास होकर चिरैयाटाड़ पुल से करबिगहिया की ओर जा सकते है।
प्रेमचन्द गोलंबर, वैशाली गोलमंबर से मैकडोवल गोलंबर होते हुए बहादुरपुर आरओबी. ऊपर से पुरानी बाईपास होकर चिरैयाटाड़ पुल से करबिगहिया की ओर जा सकते हैं।
बारीपथ, खेतान मार्केट, हथुआ मार्केट, नाला रोड की ओर से गांधी मैदान होकर पटना जंक्शन जाने वाले वाहन बारीपथ में मछुआटोली चौक से दिनकर गोलंबर से राजेन्द्रनगर आरओबी ऊपर से राजेन्द्रनगर दक्षिणी गोलंबर से आगे यू-टर्न लेकर साईं अस्पताल रोड से राजेन्द्रनगर पुल नीचे से पुरानी बाईपास होकर चिरैयाटाड़ पुल से करबिगहिया की ओर जा सकते हैं।
12 मई को रोड शो के दौरान पटेल गोलंबर से पटना एयरपोर्ट जाने वाले एवं नेहरू पथ में डुमरा चौकी से भट्टाचार्य मोड़ तक के मार्ग का प्रयोग करने वाले यात्री ऊपर वर्णित वैकल्पिक मार्ग का इस्तेमाल कर सकते हैं।