Movie prime

JDU को एक साथ दो झटके, पूर्व सांसद अली अनवर और दशरथ मांझी के बेटे कांग्रेस में शामिल हुए

 
 bihar

आज JDU को दोहरा झटका लगा है। JDU के पूर्व राज्यसभा सांसद अली अनवर और माउंटेन मैन कहे जाने वाले दशरथ मांझी के बेटे और JDU नेता भगीरथ मांझी ने कांग्रेस का दामन थाम लिया है। दोनों ने आज दिल्ली में होने वाले मिलन समारोह में कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण किया। कांग्रेस बिहार विधानसभा चुनाव में सवर्ण के साथ अल्पसंख्यक और दलित वोटबैंक की साधने की तैयारी में हैं। इसी की देखते हुए दोनों को पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई जा रही है।

कांग्रेस पार्टी बिहार में अपने जनाधार को बढ़ाने का प्रयास कर रही है। इसके लिए कई समुदाय के चेहरों को कांग्रेस, पार्टी में शामिल कर रही है। अली अनवर JDU से दो बार राज्यसभा सांसद रह चुके हैं। 2017 में JDU के BJP के साथ दोबारा सरकार बनाने का अली अनवर ने विरोध जताया था। अली अनवर फिलहाल ऑल इंडिया पसमांदा मुस्लिम समाज के अध्यक्ष हैं। अली अनवर के जरिए कांग्रेस, अल्पसंख्यक वोट बैंक को साधने की कोशिश कर रही है। दूसरे तरफ माउंटेन मैन दशरथ मांझी के पुत्र भागीरथ मांझी भी कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कर रहे हैं।

भागीरथ मांझी 2024 लोकसभा चुनाव से पहले JDU में शामिल हुए थे। एक साल के अंदर ही JDU से उनका मोह भंग हो गया है और अब कांग्रेस पर विश्वास जताया है। पिछले दिनों पटना में राहुल गांधी के कार्यक्रम में भी भागीरथ मांझी शामिल हुए थे और राहुल गांधी ने उन्हें सम्मानित भी किया था।