Movie prime

Exclusive: धानुक नेता जनार्दन महतो को उमेश कुशवाहा ने विधान सभा प्रभारी पद से हटाया, जानिए कारण ..

 

जदयू से इस वक्त की एक बड़ी खबर सामने आयी है. जदयू ने जनार्दन महतो को विधानसभा प्रभारी के पद से हटा दिया है. बता दें कि 12 सितंबर को ही जदयू ने 243 विधानसभा सीटों पर प्रभारी की नियुक्ति की थी. जिसमें धानुक समाज से आने वाले बड़े नेता जनार्दन महतो को जमालपुर विधानसभा का प्रभारी बनाया गया था. लेकिन 17 दिन बाद ही उन्हें  इस पद से हटा दिया गया. जिसको लेकर जदयू के वरिष्ठ नेता सह अधिवक्ता जनार्दन महतो का कहना है कि उन्हें बिना कारण बताए ही पद से हटा दिया गया. जानकारों कि मानें तो जदयू के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री ललन सिंह के साथ जनार्धन महतो का कुछ मतभेद हैं जिस वजह से ही उनको पद से हटाया गया है. 

पत्र