Movie prime

अनुदान सहित कई मांगों को लेकर वित्त रहित शिक्षकों ने की अवधेश नारायण सिंह से मुलाकात

 

बिहार के वित्त रहित शिक्षक अपनी मांगों को लेकर लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं. लगातार ये शिक्षक शांतिपूर्ण ढंग से प्रदर्शन कर रहे है. आपको बता दें कि वित्त रहित शिक्षक घेरा डालो डेरा डालो कार्यक्रम चला रहे हैं। इस कार्यक्रम के तहत वो हर दिन अपने-अपने निवार्चन क्षेत्र के जन प्रतिनिधि के घर के बाहर धरना दे रहे हैं। उनका कहना है कि कई बरसों से उन्हें अनुदान राशि नहीं मिली है जिसका भुगतान किया जाए। शिक्षक अपने लिए वेतनमान तय करने की भी मांग कर रहे हैं। इसके अलावा वो वित्त रहित कॉलेजों को सरकारी करने की भी मांग कर रहे हैं। 


शिक्षक ने विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह से मुलाकात की. उन्होंने अपनी समस्य़ाओं से उन्हें अवगत कराया. बीएन कॉलेज दिनारा के कुछ शिक्षक मिलने पहुंचे थे. सभापति ने यथाशीघ्र समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया. उन्होंने बताया कि वरीय अधिकारियों द्रारा कई विषयों पर आज बैठक होने वाली है. उसमें उनकी समस्याओं को रखा जाएगा

बता दें कि लगभग 45000 के करीब वित्त रहित शिक्षक प्रदेश के 1450 अनुदानित माध्यमिक, इंटरमीडिएट और डिग्री कॉलेजों में कार्यरत है. कई कॉलेजों को 6 से 9 साल से अनुदान की राशि नहीं मिली है.

आंदोलन कर रहे शिक्षकों का कहना था कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नियोजित शिक्षकों की मांग सुनी. टोला सेवकों की बात सुनी अब वो लोग गुहार लगा रहे हैं तो उनकी भी मांगों को सुना जाए. वह लोग शिक्षित वर्ग से हैं तो एक सम्मानजनक जीवन दें.