पटना पहुंचे केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा, सीएम नीतीश कुमार से मुलाकात पर सबकी नजर
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा दो दिन बिहार दौरे पर रहेंगे और इसके लिए वह पटना पहुंचे और यहां उनका बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा देश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने स्वागत किया। इस दौरान बिहार के स्वास्थ्य मंत्री और बीजेपी नेता मंगल पांडेय भी रहेंगे। जेपी नड्डा इन दो दिनों में पांच अस्पतालों का उद्घाटन करेंगे। वहीं सबकी नजर जेपी नड्डा और सीएम नीतीश कुमार की मुलाकात पर भी टिकी है.
नीतीश कुमार से जेपी नड्डा की मुलाकात इसलिए भी खास है क्योंकि आने वाले समय में बिहार में चार विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं. वहीं इसी साल होनेवाले झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर भी जेपी नड्डा और सीएम नीतीश कुमार के बीच सीटों के तालमेल पर चर्चा हो सकती है.
बिहार में उपचुनाव और झारखंड चुनाव के अलावा कई दूसरे मुद्दों को लेकर भी नड्डा और नीतीश के बीच चर्चे की उम्मीद है. एक तरफ जहां डबल इंजन की सरकार में बिहार को विशेष पैकेज के साथ कई बड़ी परियोजना का रास्ता साफ हुआ है वहीं जेडीयू और बीजेपी के बीच गठबंधन और बेहतर बने इसका भी प्रयास हो रहा है.
पिछले दिनों सूचना आयुक्त की नियुक्ति को लेकर नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव के बीच मुलाकात हुई थी. उसको लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. हालांकि ये बैठक सूचना आयुक्त के नाम पर मुहर के लिए हुई थी. उस कमेटी में मुख्यमंत्री के साथ नेता प्रतिपक्ष और संसदीय कार्य मंत्री भी होते हैं. ऐसे में तीनों का बैठक होना जरूरी होता है, लेकिन इस मुलाकात के बाद कई तरह की चर्चा तेज हो गयी है.
जातीय जनगणना, आरक्षण , वक्फ बोर्ड जैसे कई मुद्दों को लेकर सहयोगी दल केंद्र सरकार पर दबाव बना रहे हैं. हालांकि इनमें अधिकतर मुद्दों पर जेडीयू ने सरकार से सहयोग का ही रुख दिखाया है. वक्फ बोर्ड विधेयक को लेकर भी लोकसभा में जेडीयू कोटे से केंद्रीय मंत्री ललन सिंह सरकार के साथ न सिर्फ खड़े दिखाई दिए बल्कि विपक्ष को सियासत न करने की नसीहत भी दी थी.
वैसे तो बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री बिहार के इस दो दिवसीय दौरे पर स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़ी कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी करेंगे. सबसे पहले जेपी नड्डा आईजीआईएमएस जाएंगे। यहां आईजीआईएमएस में बने नए नेत्र अस्पताल का उद्घाटन करेंगे। पटना के बाद भागलपुर जाने का कार्यक्रम है। भागलपुर में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री 200 बेड के सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद यहां से वे गया जाएंगे। गया में मगध मेडिकल कॉलेज में सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल का उद्घाटन करेंगे।
वहीं, दो दिवसीय बिहार दौरे के दूसरे दिन (07 सितंबर) को जेपी नड्डा पटना साहिब के तख्त हरमंदिर साहिब गुरुद्वारा में मत्था टेकेंगे। पटना सिटी में भी उनका एक छोटा सा कार्यक्रम है। इसके बाद जेपी नड्डा पटना मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल (पीएमसीएच) जाएंगे। पीएमसीएच में बन रहे नए ब्लॉक को देखेंगे। पीएमसीएच में निरीक्षण के बाद दरभंगा जाएंगे। इसके बाद दरभंगा में एम्स के लिए प्रस्तावित स्थल का मुआयना करेंगे। दरभंगा में बिहार का दूसरा एम्स बनने वाला है। इसके लिए शोभन बाईपास के पास बिहार सरकार ने जमीन का अधिग्रहण किया है।
उधर, जेपी नड्डा दरभंगा और मुजफ्फरपुर मेडिकल कॉलेज में सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक का उद्घाटन करेंगे। मुजफ्फरपुर स्थित एसकेएमसीएच और दरभंगा के डीएमसीएच में सुपर स्पेशियलिटी सेंटर का निर्माण हो चुका है। इसके उद्घाटन का इंतजार था। केंद्रीय मंत्री के बिहार दौरे के साथ ही लोगों का इसका इंतजार खत्म हो जाएगा। उत्तर बिहार के इन दोनों अस्पतालों पर बहुत दबाव है। सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक में इलाज शुरू हो जाने के बाद बिहार की जनता को बड़ी राहत मिलेगी।