Movie prime

कल बिहार दौरे पर आएंगे केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा, पटना और भागलपुर को देंगे खास तोहफा

 

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा बिहार दौरे पर आ रहे हैं। इसके तहत केंद्रीय मंत्री शुक्रवार को पटना आ रहे हैं। जेपी नड्डा बिहार को कई सौगात भी देंगे। वो पटना के आईजीआईएमएस (IGIMS) में रिजिनल इंस्टीट्यूट ऑफ ऑप्थेलमोलोजी का उद्घाटन करेंगे। इस तरह के संस्थान देश में 5 जगहों पर हैं। इसके अलावा केंद्रीय मंत्री भागलपुर के जवाहर मेडिकल कॉलेज में 200 बेड के सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल का उद्घाटन करेंगे। जेपी नड्डा गया जिले में भी जाएंगे। 

वो यहां अनुग्रह नारायण मेडिकल कॉलेज में 200 बेड के सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल का उद्घाटन करेंगे। जेपी नड्डा पीएमसीएच में बन रहे वर्ल्ड क्लास अस्पताल को देखने जाएंगे। इसके बाद दरभंगा में एम्स के लिए प्रस्तावित स्थल का मुआयना भी करेंगे।

जेपी नड्डा का यह दो दिवसीय दौरा है। पटना पहुंचने के बाद वो आईजीआईएमएस के आई हॉस्पीटल का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद केंद्रीय मंत्री यहां से भागलपुर जाएंगे। यहा सुपर स्पेशलियलिटी ब्लॉक के उद्गाटन के बाद वो गया जाएंगे। यहां मगध मेडिकल कॉलेज में इसी तरह के अस्पताल का तोहफा केंद्रीय मंत्री राज्य को देंगे। सात सितंबर को पटना में पीएमसीएच में निरीक्षण के बाद केंद्रीय मंत्री दरभंग जाएंगे। दरभंगा जिले में राज्य का दूसरा एम्स बनना है। AIIMS के लिए राज्य सरकार ने शोभन बाइपास के पास भूमि अधिग्रहित किया है। केंद्रीय मंत्री इस प्रस्तावित स्थल का जायजा लेंगे।