पश्चिम बंगाल में बिहारी छात्रों से बदसलूकी मामले पर भड़के केंद्रीय मंत्री ललन सिंह, ममता बनर्जी को ठहराया जिम्मेदार
पश्चिम बंगाल में सिलीगुड़ी में परीक्षा देने गए बिहारी छात्रों की पिटाई का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। गिरिराज सिंह, लालू यादव, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ जेडीयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और नरेंद्र मोदी सरकार में मंत्री ललन सिंह ने ममता बनर्जी पर करारा हमला किया है। उन्होंने कहा है कि बंगाल सरकार को एक मिनट रहने का अधिकार नहीं है। मामले में अविलंब कार्रवाई होना चाहिए।
प्रेस से बात करते हुए मुंगेर सांसद सह केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने कहा कि बिहार के छात्रों की बंगाल में पिटाई इसलिए की गयी क्यों की वहां कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं है। कोई सरकार नहीं है। बंगाल में आज अराजकता की स्थिति बन गई है। ऐसी दशा में बंगाल की सरकार को एक मिनट बने रहने का अधिकार नहीं है। ज्ञात हो कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी हैं। जाहिर है कि इस घटना के लिए ललन सिंह ममता बनर्जी को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं।
ललन सिंह से पहले केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने घटना का वीडियो अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर शेयर किया और ममता बनर्जी की सरकार पर बड़ा हमला किया। उन्होंने कहा कि एक ओर बंगाल में रोहिंग्या मुसलमानों का स्वागत किया जा रहा है और दूसरी ओर बिहार छात्रों को पीटा जा रहा है। सिलीगुड़ी में परीक्षा देने गए बिहार छात्रों की पिटाई का वीडियो बड़ी संख्या में लोग शेयर कर रहे हैं और बहुत तेजी से यह वीडियो और मामला वायरल होकर फैलता जा रहा है।
इस मामले में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी काफी संजीदा हैं। गुरुवार को वायरल वीडियो देखने के बाद उन्होंने मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा और डीजीपी आलोक राज को कार्रवाई का निर्देश दिया। सीएम के निर्देश पर बिहार पुलिस ने बंगाल पुलिस को पत्र लिख अपनी चिंता से अवगत कराया। उसके बाद मामले के एक दोषी राजीव भट्टाचार्य को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वीडियो में राजीव भट्टाचार्य छात्रों के साथ गाली गलौज, मारपीट और बदसलूकी करते देखा जा रहा है।