केके पाठक पर भड़के उपेंद्र कुशवाहा, कहा- खाते बिहार का और गाते हैं चेन्नई का

बिहार में IAS अफसर केके पाठक की गाली देते हुए वीडियो वायरल होने के बाद वह लगातार सुर्खियों में हैं. उनका ये मामला तूल पकड़ता जा रहा है. इसी बीच जेडीयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने भी इस पर आपत्ति जताई है. उन्होंने कहा कि ये खाते हैं बिहार का और गाते हैं चेन्नई का, यह बिहार वासियों का अपमान है. बिहार के सीएम नीतीश कुमार को तुरंत आईएएस केके पाठक के खिलाफ एक्शन लेना चाहिए.
उपेंद्र कुशवाहा ने गुरुवार को ट्वीट कर लिखा, "ऐसे ही अधिकारी बिहार को चला रहे हैं। जब एडीएम स्तर के अधिकारियों के बारे में बोलते हुए 36 सेकेंड में आठ बार गाली बोलते हैं, तब हमारे कार्यकर्ताओं की कितनी इज्जत करते होंगे.., समझा जा सकता है। खाते हैं बिहार का और गाते हैं चेन्नई का। तमाम बिहार वासियों का अपमान है। आगे उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी को अविलंब कार्रवाई करनी चाहिए.
बता दें गुरुवार को मद्य निषेध विभाग के प्रधान सचिव केके पाठक का वीडियो वायरल हुआ. वीडियो में केके पाठक गाली देते हुए नजर आ रहे है. IAS केके पाठक जूनियर अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे थे, तभी का ये वीडियो है. अधिकारियों के साथ बैठक करते समय डिप्टी कलेक्टर को मां बहन की गाली दे रहे हैं और कह रहें हैं कि दो चार लोग मुझे लिखकर दो मैं इसकी बैंड बजाता हूं. इतना ही नहीं के के पाठक ने बिहार के लोगों को भी लपेटा और उनकी तुलना चेन्नई के लोगों से करते हुए कहते है कि “यहां का लोग आदमी है साला, चेन्नई में लोग बायें से चलते हैं. यहां देखे हो किसी को बायें से चलते? लाल लाइट पर चेन्नई में किसी को हार्न बजाते देखे हो? यहां साला ट्रैफिक में खड़ा होकर पैं..पैं..हार्न बजायेगा. देखे नहीं हो क्या तुम लोग बेली रोड पर. साला, लाल लाइट भी है और पैं...पैं..भी करेगा. यहां का आदमी, आदमी है?”