Movie prime

विजय सिन्हा बोले- तेजस्वी यादव को कभी CM नहीं बना पाएंगे, लालू के कारण राजनीति में सम्मान नहीं मिलेगा

 

'तेजस्वी यादव को लालू प्रसाद कभी भी मुख्यमंत्री नहीं बना पाएंगे। इसमें सबसे बड़ी बाधा खुद लालू यादव हैं।' ये कहना है बिहार के डिप्टी सीएम विजय सिन्हा का। शनिवार को पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा, 'लालू जी के पाप के कारण उनके परिवार के लोग राजनीति में सम्मान प्राप्त नहीं पाएंगे।'

दरअसल, लालू यादव ने रविवार को मोतिहारी में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा था- बिहार में तेजस्वी यादव के नेतृत्व में सरकार बनेगी। कोई माई का लाल तेजस्वी को मुख्यमंत्री बनने से नहीं रोक सकता।

इसपर पलटवार करते हुए विजय सिन्हा ने कहा, 'रविवार को लालू यादव मोतिहारी पहुंचे थे। जहां बार बालाओं ने नाच-गाकर उनका स्वागत किया। बिहारी को कलंकित करने के लिए किसी व्यक्ति ने खलनायक की भूमिका निभाई तो वह लालू यादव हैं।'

'उनका हर व्यवहार उनके परिवार का हर कार्य है। यह कहीं न कहीं बिहारी को शर्मसार करता है।'

लालू के बयान पर विजय सिन्हा ने कहा, 'ऐसी मानसिकता वाले लोग बिहारी को गौरव और सम्मान नहीं मिलने देना चाहते। इन लोगों से मुक्ति की जरूरत है। यही सही समय है। ये लोग इफ्तार पार्टी का बहिष्कार करवा रहे हैं। जो अब बहिष्कार कर रहे हैं उनसे पूछिए।'

'एक ऐसा व्यक्ति जो धर्म को भी अपने हथियार के रूप में इस्तेमाल करते हैं। धर्म सबका है। अगर कोई व्यक्ति धर्म के नाम पर अपनी गंदी मानसिकता को दर्शाता है तो इसका जवाब दिया जाएगा।'