Movie prime

एक बार फिर शब्दों का उल्लंघन: तेजस्वी यादव ने सदन में सीएम नीतीश के मंत्री को कहा "बंदर", मच गया हंगामा...

 
सम्राट चौधरी or tejashwi in vidhan sabha

Bihar: बिहार विधानसभा के मानसून सत्र के चौथे दिन सदन में SIR को लेकर जमकर हंगामा हुआ। विपक्ष के सभी आरोपों के बाद सत्ता पक्ष की ओर से SIR को लेकर स्थिति स्पष्ट की जा रही थी। मंत्री विजय चौधरी के बाद उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी बोल रहे थे। उपमुख्यमंत्री के भाषण के बीच में ही नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव खड़े हो गए और कुछ ऐसा कह दिया जिससे सदन में हंगामा मच गया।

सदन में सम्राट चौधरी के भाषण के बीच में तेजस्वी यादव खड़े हो गए और कहने लगे, जितना झूठ बोलना है बोलो... तेजस्वी को बोलते देख सत्ता पक्ष की ओर से मंत्री अशोक चौधरी खड़े हो गए और तेजस्वी के बयानों पर जवाब देने लगे। तेजस्वी ने कहा, "अरे, बैठ जाओ... बैठ जाओ..." इसी दौरान दोनों के बीच तीखी बहस हो गई। फिर तेजस्वी ने कहा, "अरे, बैठ जाओ, बंदरों की तरह क्यों उछल-कूद कर रहे हो..."इतना सुनते ही सत्ता पक्ष के सभी मंत्री खड़े होकर तेजस्वी के बयान पर बवाल करने लगे। 

डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने सदन में कहा कि 1992 में तत्कालीन सीएम लालू प्रसाद ने इसी सदन में कहा था कि घुसपैठियों को बिहार से बाहर निकालना है। जिसके बाद लगभग18 लाख लोग इसमें मारे गए और 26 लाख लोग बिहार से बाहर गए हैं जिसमें उनकी पहचान की गई है। श्रम विभाग की रिपोर्ट है कि 2005 में बिहार से 11 प्रतिशत लोग बाहर जाते थे, आज ये घटकर 2 प्रतिशत हो गया है। चौधरी के इस दावे पर विपक्ष ने हंगामा शुरू कर दिया। डिप्टी सीएम के इतना कहते ही तेजस्वी खड़े हो गए और कहने लगे, "वाह झूठ पर झूठ बोलो।" इसके बाद सदन में हंगामा शुरू हो गया।