Movie prime

वीआईपी पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक संपन्न, विधानसभा चुनाव 2025 की रणनीति पर हुआ मंथन

 
वाल्मीकि नगर: आज दूसरे दिन मंगलवार को महर्षि वाल्मीकि की पावन धरती वाल्मीकि नगर स्थित राष्ट्रीय उद्यान सभागार में विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) द्वारा आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक का सफल आयोजन किया गया। इस अवसर पर वीआईपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री संजीव मिश्रा ने बैठक में भाग लेते हुए सभी पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया और आगामी विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर महत्वपूर्ण विचार-विमर्श किया।
 संजीव मिश्रा ने अपने संबोधन में स्पष्ट किया कि वीआईपी पार्टी महागठबंधन के साथ मिलकर पूरे दमखम से चुनाव लड़ेगी और लगभग 60 सीटों पर अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज कराएगी। उन्होंने सभी पार्टी कार्यकर्ताओं से सदस्यता अभियान को गति देने, बूथ कमिटी को और अधिक सशक्त करने तथा जमीनी स्तर पर संगठन को मजबूत करने की अपील की।
उन्होंने कहा कि विकासशील इंसान पार्टी गरीब, वंचित और समाज के सभी वर्गों को साथ लेकर चलने वाली पार्टी है। पार्टी का उद्देश्य समाज के हर तबके को न्याय दिलाना और समग्र विकास की ओर अग्रसर होना है।
बैठक के दौरान पार्टी की आगामी रणनीति, चुनावी तैयारियों और संगठन को मजबूत करने के विभिन्न पहलुओं पर विस्तृत चर्चा की गई। सभी कार्यकर्ताओं ने एकजुट होकर आगामी चुनाव में पार्टी की जीत सुनिश्चित करने का संकल्प लिया।
वीआईपी पार्टी प्रदेश में जनहित के मुद्दों को लेकर लगातार संघर्षरत है और जनता की आवाज को सदन तक पहुँचाने के लिए पूरी प्रतिबद्धता से आगे बढ़ रही है।