Movie prime

एक तरफ वोटिंग, दूसरी तरफ नीतीश और राबड़ी सहित 11 लोग लेंगे शपथ, पढ़िए पूरी खबर

 

 बिहार की राजनीति के लिए 7 मई की तारीख काफी अहम रहने वाली है। इस दिन लोकसभा के तीसरे चरण की वोटिंग होनी है। वहीं दूसरी तरफ बिहार  विधान परिषद के लिए नव निर्वाचित सदस्यों का शपथ ग्रहण भी होना है। जिसमें सीएम नीतीश कुमार, पूर्व सीएम राबड़ी देवी सहित कुल 11 नेताओं का नाम शामिल है। 

 बिहार विधान परिषद के चुनाव में 11 प्रत्याशियों के निर्विरोध चुने जाने की घोषणा कुछ महीनों पहले कर दी गई थी और उसी दिन चुनाव आयोग के रिटर्निंग ऑफिसर ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और पूर्व सीएम राबड़ी देवी समेत सभी 11 निर्विरोध विजेताओं को प्रमाण पत्र दिया। जिनका शपथ ग्रहण का कार्यक्रम 7 मई को होना है।  बता दें कि बिहार विधान परिषद  के सदस्यों का कार्यकाल 6 साल का होता है। 

सीएम नीतीश कुमार और पूर्व सीएम राबड़ी देवी के अलावा भाजपा से मंगल पांडेय, अनामिका सिंह एवं डॉ. लाल मोहन गुप्ता भी शपथ लेंगे। वहीं जदयू के  खालिद अनवर एवं हम के संतोष सुमन का नाम भी विधान परिषद के लिए निर्वाचित हुए हैं। राजद से अब्दुल बारी सिद्दीकी, डॉ. उर्मिला ठाकुर, सैयद फैसल अली और माले से शशि यादव भी शपथ ग्रहण करेंगी।