Movie prime

बिहार की 5 सीटों पर वोटिंग जारी, 11 बजे तक 24.41 फीसदी वोटिंग, सुपौल में सबसे ज्यादा

 

 बिहार में तीसरे चरण के चुनाव की वोटिंग जारी है. मतदाताओं में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है. मतदान केंद्रों पर वोटरों की लंबी कतार लगी हुई है. तीसरे चरण में भी बिहार की पांच लोकसभा क्षेत्रों में मतदान हो रहा है. कुल 54 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं। इन पांचों सीटों पर कुल 98 लाख 60 हजार 377 वोटर हैं। कुल 9848 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। बिहार की पांच सीटों झंझारपुर, सुपौल, अररिया, मधेपुरा और खगड़िया में सुबह 11 बजे तक औसत 24.41 फीसदी वोटिंग हुई है।
 

दरअसल, बिहार राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक तीसरे चरण में राज्य की सभी पांच सीटों पर सुबह 11 बजे तक औसत 24.41 फीसदी वोटिंग हुई है। मतदान केंद्रों पर मतदाता अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं। चुनाव आयोग की तरफ से मतदाताओं को कोई परेशान न हो इसको लेकर सभी तरह के इंतजाम किए गए हैं।
 

पिछले दो चरण के चुनाव के मुताबिक तीसरे चरण की वोटिंग के दौरान मौसम मेहरबान हुआ है। सुहाने मौसम के बीच बड़ी संख्या में वोरर्स अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर रहे हैं और मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी लाइनें देखने को मिल रही हैं। ऐसे में इस बार के चुनाव में वोटिंग प्रतिशत पिछले दो चरणों के चुनाव से बढ़ने की संभावना जताई जा रही है.


चुनाव आयोग की तरफ से जारी आंकड़ों के अनुसार, झंझारपुर में सुबह 11 बजे तक 22.39 फीसदी वोटिंग हुई है जबकि सुपौल में 11 बजे तक 25.98 प्रतिशत, अररिया में 11 बजे तक 25.97 फीसदी, मधेपुरा में 23.31 फीसदी और खगड़िया लोकसभा सीट पर सुबह 11 बजे तक 24.49 फीसदी वोटिंग हुई है। पांच सीटों पर सुबह 11 बजे तक औसत कुल 24.41 फीसदी वोटिंग हुई है।