देवेंद्र यादव का बड़ा खुलासा, बोले- सिद्धांत से समझौता नहीं करेंगे, साथ काम करना संभव नहीं
पटना: प्रशांत किशोर की पार्टी को झटका लगा है. पूर्व सांसद देवेंद्र प्रसाद यादव और पूर्व सांसद मुनाजिर हसन ने आज जन सुराज के 125 सदस्य कोर कमेटी से अपना इस्तीफा दे दिया है.
देवेंद्र प्रसाद यादव ने जन सुराज के 125 सदस्यों की कोर कमेटी से इस्तीफा का पत्र प्रशांत किशोर को भेज दिया है. 11 दिसंबर को देवेंद्र प्रसाद यादव ने पार्टी की कोर कमेटी से इस्तीफा देने का पत्र पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष मनोज भारती और पार्टी के संरक्षक प्रशांत किशोर को भेज दी थी.
देवेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि 45 साल के राजनीतिक जीवन में उन्होंने कभी सिद्धांत से समझौता नहीं किया है. आगे भी सिद्धांत से समझौता नहीं करेंगे. देवेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि समाजवाद उनके खून में है और जब तक राजनीति में हैं समाजवाद का झंडा बुलंद करता रहूंगा.
मैंने जन सुराज के कोर कमेटी से इस्तीफा दिया है. कुछ वैचारिक मतभेदता थी, इसीलिए कोर कमेटी से अपने आप को अलग करने का फैसला किया है. पार्टी से इस्तीफा देने को लेकर अभी कोई फैसला नहीं किया है. अपने समर्थकों के साथ बातचीत में इस पर निर्णय लिया जाएगा कि आगे क्या करना है.
देवेंद्र प्रसाद यादव जन सुराज की कोर कमेटी के गठन से नाराज बताए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि 125 सदस्यों की जम्बो कोर कमेटी बना दी गई, लेकिन कोर कमेटी में ऐसे लोगों को शामिल किया गया है, जिनके साथ काम करना उनके जैसे लोगों के लिए संभव नहीं है.
देवेंद्र प्रसाद यादव झंझारपुर लोकसभा क्षेत्र से पांच बार के सांसद रह चुके हैं. देवेंद्र प्रसाद यादव की गिनती मिथिलांचल के बड़े नेताओं में होती है. वह देवेगौड़ा सरकार में केंद्रीय मंत्री भी रह चुके हैं. इसके अलावे वह कई बार विधायक भी रहे हैं.
देवेंद्र प्रसाद यादव लोकसभा चुनाव में आरजेडी से टिकट नहीं मिलने के कारण राष्ट्रीय जनता दल से इस्तीफा दे दिया था. आरजेडी से इस्तीफा देने के बाद देवेंद्र प्रसाद यादव प्रशांत किशोर की जन सुराज से जुड़ गए थे. 2 अक्टूबर को जन सुराज के स्थापना दिवस समारोह के अवसर पर प्रशांत किशोर ने देवेंद्र प्रसाद यादव की मंच से तारीफ की थी.