Movie prime

जब 1947 में आजादी नहीं मिली थी तो काहे यह लोग झंडा फहराते है, तेजस्वी का सम्राट पर निशाना

 

बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी के आजादी वाले बयान पर अब खूब सियासत हो रही है. बीते दिन जहां सम्राट चौधरी ने कहा था कि देश को आजादी 1947 में नहीं बल्कि 1977 में मिली थी. अब इनके इस बयान पर उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि सब लोग जान रहे है कि इंडिपेंडेंस डे 15 अगस्त को मनाया जाता है. फिर काहे यह लोग झंडा फहराता है. यह सब तो बकवास बात है.

बता दें मीडिया वालों ने तेजस्वी के आजादी वाले बयान पर सवाल किया तो उन्होंने कहा कि इंडिपेंडेंस डे 15 अगस्त को मनाया जाता है. फिर काहे यह लोग झंडा फहराता है. यह सब तो बकवास बात है. उन्होंने आगे कहा कि भाजपा के बातों का कोई मायने नहीं रह जाता है, कौन क्या कहता है नहीं कहता है. इससे कोई किसी को फर्क नहीं पड़ता है. इनकी कोई सुनेगा भी तो हंसेगा ही. 

दरअसल भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने रविवार को कहा था कि मेरे मायने में तो देश को आजादी 1977 से मिली है. 1947 में अंग्रेज से देश की आजादी तो जरूर मिली. लेकिन, असल आजादी 1977 के आंदोलन के बाद हुई. वैसे ये बाते सम्राट चौधरी ने पटना के विद्यापति भवन में बोल रहे थे। अब इसी बयान को लेकर बिहार की सियासत गर्म हो गई है.