Movie prime

JDU प्रदेश अध्यक्ष ने BJP से समर्थन वापस लिया तो नीतीश ने की कार्रवाई, मणिपुर की हलचल से बिहार की सियासत गरमाई

 

 नीतीश कुमार की जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) ने मणिपुर के प्रदेश अध्यक्ष वीरेन सिंह को पट से हटा दिया है। वीरेन सिंह ने मणिपुर सरकार में बीजेपी से जेडीयू का समर्थन वापस लेने का पत्र जारी किया था। इसी संबंध में पार्टी की ओर से यह कार्रवाई की गई है। बता दें कि समर्थन वापसी के पत्र में जेडीयू प्रदेश अध्यक्ष ने लिखा कि मणिपुर में पार्टी के 5 विधायक पहले ही बीजेपी में जा चुके थे। अभी जेडीयू का सिर्फ एक ही विधायक है, जो बीजेपी के नेतृत्व वाली सरकार का हिस्सा नहीं है।

वीरेन सिंह ने मणिपुर के राज्यपाल को समर्थन वापसी का पत्र भेजा। इसमें आगे कहा गया कि राज्य में फिलहाल जेडीयू के एकमात्र विधायक अब्दुल नासिर हैं, उन्हें सदन के अंदर विपक्षी सदस्य के तौर पर माना जाए। मणिपुर प्रदेश अध्यक्ष को पद से हटाकर, नीतीश की ओर से अपने सहयोगी दल बीजेपी को यह संकेत देने की कोशिश की गई है कि मणिपुर में समर्थन वापसी का निर्णय उनके या पार्टी के आला नेताओं द्वारा नहीं लिया गया था। यह पूरी तरह प्रदेश नेतृत्व का फैसला था।