Movie prime

लालू ने नीतीश से मांगा इस्तीफा तो भड़के गिरिराज, बोले- लालू कर रहे नौटंकी

 

बिहार को स्पेशल स्टेटस का दर्जा मिलने का मामला ठंडे बस्ते में चला गया है। लोकसभा में जेडीयू सांसद रामप्रीत मंडल के सवाल के जवाब में वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने कहा कि अभी बिहार विशेष राज्य का दर्जा नहीं दिया जा सकता है। जिसके बाद इस मसले पर सियासत तेज हो गई है। आरजेडी सुप्रीमो ने जेडीयू पर हमला बोलते हुए कहा कि नीतीश ने तो कहा था कि स्पेशल स्टेटस दिलवाएंगे, अब इस्तीफा दें। जिसके बाद अब कपड़ा मंत्री और बेगूसराय से सांसद गिरिराज सिंह ने पलटवार किया है। और लालू के इस बयान के नौटंकी बताया है।

गिरिराज सिंह ने कहा कि वित्त मंत्री ने पूरी तरह खारिज नहीं किया है। दरअसल लालू जी को समझ नहीं आ रहा। लालू यादव बिहार के लोगों के साथ मजाक कर रहे हैं। जब वो खुद कांग्रेस की गोद में खेल रहे थे। जब किंगमेकर बने हुए थे। उस समय तो विशेष राज्य दर्जा का कानून था। तब तो आपने दिया नहीं, दिलवाया नहीं। बिहार के लोगों का मजाक उड़ाया। जब आप किसी लायक नहीं हैं, तो आप अंग्रेजी पढ़ रहे हैं।

गिरिराज ने कहा 2015 में बिहार के लिए पीएम मोदी ने सवा दो लाख करोड़ का पैकेज दिया था। प्रधानमंत्री कह चुके हैं कि बिहार के विकास के बिना पूर्वांचल का का विकास संभव नहीं। खजाने का पिटारा खोल दिया जाएगा। विकास रुकेगा नहीं। वहीं सीएम नीतीश का इस्तीफा मांगने वाले लालू यादव के बयान को नौटंकी करार दिया है। 

 दरअसल, आज संसद में जेडीयू सांसद रामप्रीत मंडल ने वित्त मंत्रालय से पूछा कि क्या सरकार के पास बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की कोई योजना है। जिस पर वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने कहा कि NDC मानदंडों के आधार पर बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने का मामला नहीं बनता है। जिसको लेकर सियासत गरमा गई है।