RJD विधायक मुकेश रौशन को किसने दी धमकी? पुलिस ने किया बड़ा खुलासा
महुआ से राजद विधायक मुकेश कुमार रौशन को गाजियाबाद से जान से मारने की धमकी दी गई थी। मोबाइल लोकेशन के आधार पर पुलिस को आरोपित की जानकारी मिली है। कोतवाली थानेदार राजन कुमार ने बताया कि आरोपित को गिरफ्तारी के लिए कोतवाली पुलिस की टीम उत्तर प्रदेश रवाना हो चुकी है। गिरफ्तारी के बाद पता चलेगा कि आरोपित ने विधायक को धमकी क्यों दी?
मुकेश कुमार सोमवार की शाम वीरचंद पटेल पथ स्थित एमएलए आवास में थे। तभी उनके मोबाइल पर एक अंजान नंबर से फोन आया था। ट्रू कॉलर पर फोन करने वाले का नाम मनीष कुमार लिखा आ रहा था। उसने विधायक को फोन कर जान से मारने सहित एवं घर और कार्यालय में आग लगाने की धमकी दी थी। घटना की शिकायत के बाद इस संबंध में कोतवाली थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था। मामला संवेदनशील होने के कारण पुलिस तुरंत छानबीन में जुट गई।
तकनीकी जांच में पता चला कि फोन यूपी के गाजियाबाद से किया गया है। जिसके बाद आरोपित की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीम को यूपी के लिए रवाना कर दिया गया। सूत्रों के मुताबिक आरोपित मूल रूप से महुआ विधानसभा क्षेत्र का रहने वाला है। उसका पत्नी से विवाद चल रहा है। इस संबंध में वह फोन कर विधायक से मिलना चाह रहा था, लेकिन व्यस्तता के कारण उन्होंने मिलने से असमर्थता जताई थी।