Movie prime

नीतीश के स्वागत के लिए क्यों तैयार हैं लालू? डिप्टी CM सम्राट चौधरी ने बताई वजह

 
नीतीश कुमार को साथ आने के ऑफर पर राष्ट्रीय जनता दल(राजद) के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और पार्टी के सेकेंड कमांड तेजस्वी यादव के विरोधाभाषी बयान पर बिहार का राजनीतिक पारा हाई हो गया है। लालू यादव सीएम को अपने साथ आने का ऑफर दे रहे हैं तो तेजस्वी यादव उनके लिए दरवाजा बंद का दावा कर रहे हैं। डिप्टी सीएम सह बीजेपी नेता सम्राट चौधरी ने कहा कि लालू यादव डरे हुए हैं इसलिए ऐसा बोल रहे हैं। नीतीश कुमार उनके नस नस को जानते हैंकि कैसे उन्होंने बिहार को लूटा है. डरी हुई पार्टी(RJD) का क्या है, ये तो डरे हुए लोग हैं. लालू डरे हुए हैं कि NDA ने उन्हें लोकसभा चुनाव में बुरी तरह हराया है, ये फिर से हरा देंगे.

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि उनके (लालू) परिवार में किसको क्या चिंता है? लालू यादव ही इकलौते नेता हैं उस परिवार में, उसके बाद वहीं रास्ते को पकड़कर लोग आगे बढ़ना चाहते हैं. वहीं मीडिया की तरफ से बीजेपी से बिहार का सीएम कौन होगा इसको लेकर सवाल किया गया जिसे उपमुख्यमंत्री अनसुना करते नजर आए.