नीतीश के स्वागत के लिए क्यों तैयार हैं लालू? डिप्टी CM सम्राट चौधरी ने बताई वजह
Updated: Jan 2, 2025, 14:05 IST

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि उनके (लालू) परिवार में किसको क्या चिंता है? लालू यादव ही इकलौते नेता हैं उस परिवार में, उसके बाद वहीं रास्ते को पकड़कर लोग आगे बढ़ना चाहते हैं. वहीं मीडिया की तरफ से बीजेपी से बिहार का सीएम कौन होगा इसको लेकर सवाल किया गया जिसे उपमुख्यमंत्री अनसुना करते नजर आए.