Movie prime

जेल से बाहर आएंगे अनंत सिंह या अभी सलाखों के पीछे काटने होंगे दिन? आज होगी सुनवाई

 
बिहार के मोकामा से पूर्व विधायक अनंत सिंह (Anant Singh) की जमानत याचिका पर आज (30 जनवरी) पटना के एमपी-एमएलए कोर्ट (Patna MP-MLA Court) में सुनवाई होगी. अनंत सिंह पिछले दिनों मोकामा के नौरंगा गांव में फायरिंग मामले में जेल में बंद हैं
बाढ़ कोर्ट में उन्होंने सरेंडर किया था जिसके बाद उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में बेऊर जेल भेजा गया था. पूर्व विधायक के वकील की ओर से जमानत के लिए याचिका लगाई गई है. इस पर कोर्ट में आज सुनवाई के बाद साफ हो जाएगा कि अनंत सिंह जेल से छूट जाएंगे या फिर अभी सलाखों के पीछे ही रहना होगा.
मोकामा के नौरंगा गांव में सोनू-मोनू के घर पर अनंत सिंह पहुंचे थे. इस दौरान अनंत सिंह के समर्थकों और सोनू-मोनू गैंग के बीच गोलीबारी हुई थी. ताबड़तोड़ फायरिंग से पूरा गांव थर्रा गया था. पूरा मामला सोनू-मोनू के ईंट-भट्टे पर काम करने वाले मुंशी मुकेश से जुड़ा था.
आरोप है कि मुकेश पर पैसे के गबन का आरोप लगाते हुए सोनू-मोनू ने उसके घर पर ताला जड़ दिया था. जब अनंत सिंह इस मामले में बातचीत के लिए सोनू-मोनू के घर पहुंचे तो दोनों गुटों के बीच फायरिंग हो गई. मामले को लेकर पुलिस की तरफ से अनंत सिंह और सोनू-मोनू पर केस दर्ज किया गया. इसके बाद अनंत सिंह ने सरेंडर कर दिया. 
सरेंडर के बाद अनंत सिंह को बेऊर जेल भेजा गया और आरोपी सोनू को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में फुलवारी जेल भेजा गया. अब तक इस मामले में चार केस दर्ज हो चुके हैं. वहीं मामले को लेकर पुलिस मोनू और अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी है. बीते रविवार को छह थानों की पुलिस ने मुंगेर, खगड़िया, मोकामा टाल और लखीसराय में छापेमारी भी की थी. छापेमारी के दौरान पुलिस के साथ एसआईटी की टीम भी मौजूद रही. फायरिंग के दौरान एके-47 से भी गोलियां चलाने का दावा किया जा रहा है. एसआईटी को उस एके-47 की तलाश है.