Movie prime

CM नीतीश के बेटे निशांत राजनीति में आएंगे? दिलीप जायसवाल बोले- अभी तो कोई परिवारवाद नहीं आया है

 

बिहार के सियासी गलियारे में चर्चा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार राजनीति में एंट्री कर सकते हैं. चर्चाओं का बाजार गर्म है इस बीच अलग-अलग दलों की ओर से प्रतिक्रिया भी आ रही है. बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष और मंत्री दिलीप जायसवाल ने भी इस पर अपना रिएक्शन दिया है. सोमवार (27 जनवरी) को दिलीप जायसवाल आरा में थे. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान इससे जुड़े सवाल पर उन्होंने जवाब दिया.

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा, "अभी तो कोई परिवारवाद नहीं आया है. जो बिचारा अभी राजनीति में आया ही नहीं है, राजनीति जॉइन किया ही नहीं है, उसके बारे में चर्चा करना किसी के मन में आहत पहुंचाना है और उचित नहीं है." दिलीप जायसवाल सोमवार को आरा में एनडीए के संयुक्त कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होने पहुंचे थे. इसके बाद जिला कोर कमेटी की बैठक में वे शामिल हुए. बैठक में उपस्थित कोर कमेटी के सदस्यों से आगामी कार्ययोजना पर विस्तृत चर्चा भी की.

अपने कार्यक्रम के बाद देर शाम प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दिलीप जायसवाल ने आरजेडी सांसद मीसा भारती के ईवीएम हैक करने वाले बयान पर कहा कि यह सब बेतुकी बातें हैं. अगर कोई राजनीतिक दल अपने लक्ष्य की ओर आगे बढ़ता है तो दूसरे दल को अपने दल में क्या प्रयास करना चाहिए उस पर चर्चा करनी चाहिए. बता दें कि हाल ही में डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा था कि 2025 में 225 सीटों पर एनडीए की जीत होगी. इसके बाद मीसा भारती का बयान आया कि मशीन (ईवीएम) सेट कर रहे हैं होंगे या करवा रहे होंगे.

तेजस्वी यादव पर भी दिलीप जायसवाल ने तंज कसा. कहा कि सत्ता में आने के लिए यह लोग लुभावनी बात कर रहे हैं. जब वे बीच में (सत्ता में) आए उस समय उनको योजना क्यों नहीं याद आई? उस समय लागू कर देना चाहिए था. जनता सब समझती है.