नीतीश कुमार बन सकते हैं देश के अगले उपराष्ट्रपति? जगदीप धनखड़ के इस्तीफे के बाद सियासत गरमाई
Patna: देश के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के अचानक इस्तीफे ने दिल्ली से पटना तक सियासी हलचल तेज कर दी है। उन्होंने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए अपने पद से तुरंत इस्तीफा दे दिया। अब सबसे बड़ा सवाल है, देश का अगला उपराष्ट्रपति कौन होगा?
इस चर्चा के बीच बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम भी तेजी से उभरकर सामने आ रहा है। बिहार विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान बीजेपी विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल ने कहा कि अगर नीतीश कुमार देश के उपराष्ट्रपति बनते हैं, तो यह "खुशी की बात" होगी।
उपराष्ट्रपति पद खाली, राज्यसभा की कमान किसके हाथ?
ध्यान देने वाली बात ये है कि भारत का उपराष्ट्रपति राज्यसभा का भी सभापति होता है। जगदीप धनखड़ के इस्तीफे के साथ ही यह पद भी खाली हो गया है। ऐसे में अब सवाल यह है कि राज्यसभा की कार्यवाही कौन चलाएगा?
संविधान के मुताबिक, जब उपराष्ट्रपति मौजूद न हों, तो राज्यसभा का सत्र डिप्टी चेयरमैन की अध्यक्षता में चलता है। इस समय राज्यसभा के डिप्टी चेयरमैन हैं हरिवंश नारायण सिंह, जो 2020 से इस पद पर हैं। यानी अगले उपराष्ट्रपति के चुने जाने तक वही राज्यसभा की कार्यवाही को संचालित करेंगे।
कौन-कौन हैं रेस में?
नीतीश कुमार के अलावा, कई और नामों की भी चर्चा है, लेकिन फिलहाल किसी पर आधिकारिक मुहर नहीं लगी है। नीतीश कुमार की छवि एक अनुभवी और संयमित नेता की रही है, और यदि उन्हें यह जिम्मेदारी मिलती है, तो बिहार के लिए यह एक बड़ी उपलब्धि मानी जाएगी।







