“सारी फाइल खोलेंगे, तेजस्वी को खेलने के लिए देंगे खिलौना”, RJD के खिलाफ जमकर बोले Dy CM सम्राट
बिहार के नए-नवेले डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी के तेवर काफी तल्ख़ नजर आ रहे हैं. आज उन्होंने कड़े शब्दों में राजद को चेतावनी दी है. साथ ही पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव पर भी तंज कसा है. सम्राट चौधरी का कहना है कि सारी फाईलों को खोला जाएगा और सबका इलाज किया जाएगा.
एक न्यूज एजेंसी से बात करते हुए सम्राट चौधरी राजद पर बरस पड़े .उन्होंने कहा कि सारी फाइल खोलेंगे. ये लोग जो सरकार में थे सब ठेकेदार थे. सबका इलाज होगा, ये बालू माफिया, शराब माफिया से जुड़े लोग हैं. एक-एक व्यक्ति की जांच होगी. लालू यादव के बेटे जो बोलते हैं कि खेला होगा उन्हें हम लोग खेलने के लिए खिलौना ज़रूर देंगे.
बता दें कि बीते दिन शनिवार को भी सम्राट चौधरी ने एक चेतावनी वाला बयान दिया था. जगदेव प्रसाद की जयंती पर आयोजित एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा था किसी कुशवाहा के बेटा को किसी ने छू दिया तो सम्राट चौधरी अपना कतरा-कतरा खून बहा देगा. जगदेव प्रसाद की हत्या जरूर कर दिया गया, लेकिन सम्राट चौधरी बैठा है, आपकी सुरक्षा करने के लिए.