उपचुनाव में AIMIM की एंट्री से बढ़ेगी RJD की टेंशन? इमामगंज और बेलागंज के उम्मीदवार का ऐलान
बिहार में चार सीटों पर उपचुनाव हो रहा है। एनडीए और महागठबंधन के बीच कांटे की टक्कर है। बिहार में अपना पहला चुनाव लड़ रही जन सुराज भी चारों सीट पर पूरा दमखम लगा रही है। इनसब के बीच उपचुनाव में एआईएमआईएम की भी एंट्री हो गई है। एआईएमआईएम ने बेलागंज से मो. जामिन अली को उम्मीदवार बनाया है और इमामगंज से कंचन पासवान को उम्मीदवार बनाया है। तरारी और रामगढ़ से उम्मीदवारों का ऐलान होगा या नहीं इसपर अभी कुछ कहा नहीं जा सकता है।
दरअसल अब बेलागंज और इमामगंज में अब चतुर्थ कोणीय लड़ाई है। बेलागंज से एनडीए समर्थित जेडीयू ने मनोरमा देवी को उतारा है। राजद ने विश्वनाथ यादव को प्रत्याशी बनाया है। वहीं जन सुराज ने प्रो.खिलाफत हुसैन चुनावी मैदान में हैं। अब एआईएमआईएम ने बेलागंज से मो. जामिन अली को उम्मीदवार बनाकर लडाई कड़ी कर दी है। जानकारों की माने तो दो मुस्लिम उम्मीदवार होने से राजद को नुकसान उठाना पड़ सकता है। मतलब जन सुराज और एआईएमआईएम दोनों ही बेलागंज में राजद के लिए टेंशन बने हुए हैं।
जबकि इमामगंज से राजद ने रोशन कुमार मांझी को उतारा है तो एनडीए समर्थित 'हम' ने दीपा मांझी को प्रत्याशी बनाया है। इसके साथ ही जन सुराज से डॉ. जितेद्र पासवान पर भरोसा जताया है। एआईएमआईएम ने यहाँ कंचन पासवान को चुनावी मैदान में उतारा है। जिससे इमामगंज की भी लड़ाई चतुर्थ कोणीय हो गई है।
बता दें कि रामगढ़, तरारी, बेलागंज और इमामगंज विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव हो रहे हैं। इन विधानसभा क्षेत्रों के विधायक पिछले लोकसभा में सांसद चुने गए। उसके बाद ये विधानसभा सीट खाली हो गयीं। इन चार विधानसभा सीट पर 13 नवंबर को उपचुनाव होंगे, जिसके नतीजे 23 नवंबर को आएंगे।