राहुल गांधी का चुनाव आयोग पर बड़ा हमला, मुख्य चुनाव आयुक्त पर “वोट चोरों” को बचाने का आरोप
Bihar Politics: नई दिल्ली से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गुरुवार को चुनाव आयोग और मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दावा किया कि भारत के लोकतंत्र को कमजोर करने और वोटरों की सूची से बड़े पैमाने पर नाम हटाने का सुनियोजित खेल चल रहा है। उन्होंने साफ कहा कि “भारत के युवाओं और नागरिकों को अब यह समझना चाहिए कि वोट चुराने का खेल किस तरह सॉफ्टवेयर के जरिए किया जा रहा है।”
“वोट चोरों को बचा रहे मुख्य चुनाव आयुक्त”
राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की शुरुआत में ही कहा- मेरे पास सबूत है कि भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त उन लोगों को बचा रहे हैं जो लोकतंत्र को खत्म कर रहे हैं।
उन्होंने आरोप लगाया कि दलित, आदिवासी, ओबीसी और अल्पसंख्यक मतदाताओं को खासतौर पर निशाना बनाया जा रहा है ताकि विपक्ष को मिलने वाले वोटों को कम किया जा सके।
“सुनियोजित साजिश से हटाए जा रहे नाम”
राहुल ने कहा कि यह काम किसी व्यक्ति या छोटे स्तर पर नहीं हो रहा है बल्कि सॉफ्टवेयर के जरिए केंद्रीकृत तरीके से वोटरों के नाम काटे जा रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि यह सिर्फ अफवाह नहीं, बल्कि उनके पास पुख्ता सबूत हैं कि लाखों मतदाताओं को योजनाबद्ध ढंग से वोटिंग लिस्ट से हटाया जा रहा है।
कई राज्यों में गड़बड़ी का आरोप
राहुल गांधी ने कहा कि कर्नाटक, महाराष्ट्र, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में बड़े पैमाने पर वोटरों के नाम हटाए गए हैं। उन्होंने कर्नाटक के आलंद विधानसभा क्षेत्र का उदाहरण देते हुए बताया कि यहाँ पर 6,018 वोट हटाने के आवेदन फर्जी लोगों के नाम से डाले गए।
उन्होंने कहा कि– “हमें नहीं पता कि 2023 के चुनाव में आलंद में कितने वोट हटाए गए, लेकिन 6,018 वोट हटाने की कोशिश पकड़ी गई। यह तो सिर्फ एक उदाहरण है, जबकि असल संख्या इससे कई गुना ज्यादा हो सकती है।”
“हाइड्रोजन बम आना बाकी है”
राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान चेतावनी भरे अंदाज़ में कहा- “यह तो बस शुरुआत है, हाइड्रोजन बम आना बाकी है।”
उनका इशारा आने वाले दिनों में और भी बड़े खुलासे की तरफ था। उन्होंने कहा कि अब वे भारत के युवाओं को साफ-साफ दिखाएंगे कि किस तरह से लोकतंत्र से खिलवाड़ किया जा रहा है और चुनाव में धांधली की जा रही है।
विपक्षी एकता पर असर
राहुल गांधी का यह बयान ऐसे समय आया है जब देशभर में चुनावी हलचल तेज है और विपक्ष लगातार चुनाव आयोग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठा रहा है। उनके इस आरोप के बाद सियासी हलकों में हलचल तेज हो गई है।







