Movie prime

टी-20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में इंग्लैंड ने भारत को 10 विकेट से हराया

 

टीम इंडिया ने गुरुवार को टी-20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में सभी की उम्मीदों पर पानी फेर दिया. इंडिया 169 रन का लक्ष्य नहीं बचा पाई. गेंदबाज एक भी विकेट नहीं ले सके. इंग्लैंड 16वें ओवर में ही 10 विकेट से जीत गई.

India, England leave options open for Cup semi | cricket.com.au

वैसे बता दें इंग्लैंड ने भारत को हराकर सेमीफाइनल में सबसे अधिक 10 विकेट से जीत का रिकॉर्ड बनाया है. साथ ही सबसे कम ओवर में जीत की बराबरी भी कर ली है. इससे पहले टी-20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड ने ही 16 ओवर में श्रीलंका को हराया था। 12 साल पहले, यानी 2010 में. ये टूर्नामेंट वेस्टइंडीज में हुआ था.

T20 World Cup semis line-up confirmed: India to face England in Adelaide,  Pakistan vs New Zealand in Sydney - Finnoexpert